ये रिश्ता क्या...एक्ट्रेस नविका कोटिया को हुई ये गंभीर बीमारी, सुनकर फैंस को लगेगा झटका
Navika Kotia Health Updates: नविका कोटिया को हाल में अनचानक तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एक्ट्रेस ये रिश्ता क्या....सीरियल में काव्या का रोल प्ले कर रही हैं.
Navika Kotia Health Updates: टीवी अभिनेत्री नविका कौटिया को हाल में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट जारी किया है. सोशल मीडिया के जरिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो की एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस के चाहने वालों को ये खबर सुनकर झटका लग सकता है. नविका काफी दिनों से बीमार चल रही थीं इसलिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि एक्ट्रेस मैनिंजाइटिस (Meningitis) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं.
कई दिन से हॉस्पिटल में भर्ती थीं नविका
नविका कौटिया ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट जारी किया. इस नोट में एक्ट्रेस ने पहले तो अपने चाहने वालों का शुक्रिया किया फिर अपनी अस्पताल में अपनी हालत बताई. उन्होंने लिखा, "हैलो सभी लोगों को. मुझे मैसेज और कॉल करने और मेरा हाल पूछने के लिए शुक्रिया. सॉरी मैं आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पाई. मैं अपने फोन का इस्तेमाल ज्यादा नहीं कर सकती हूं." उन्होंने आगे बताया, "मुझे मैनिंजाइटिस नाम की बीमारी हो गई है. मैं दिन-ब-दिन बेहतर हो रही हूं, लेकिन अभी 10 दिन और मुझे अस्पताल में रहना होगा. आपके प्यार के लिए शुक्रिया. मैं आपसे जल्द ही मिलूंगी."
इससे पहले नविका कौटिया ने अस्पताल में टेस्ट करवाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की थी. तब उन्होंने बताया था कि वह करीब तीन दिन से हॉस्पिटल में हैं लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस को अपनी स्वास्थ्य समस्या की जानकारी नहीं थी. नविका इन दिनों स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में डॉ. कुणाल खेरा की बहन माया का किरदार निभा रही हैं.
View this post on Instagram
क्या है मेनिनजाइटिस (Meningitis) ?
मेनिनजाइटिस एक गंभीर इंफेक्शन जैसी बीमारी है जो दिमाग और रीढ़ की हड्डी के आसपास की स्किन लेयर को प्रभावित करता है. यह बीमारी बैक्टीरिया, वायरस और फंगी के कारण हो सकती है. मेनिंगोकोकल मेनिनजाइटिस, नीसेरिया मेनिंगिटाइडिस बैक्टीरिया के कारण होता है, इससे, बड़ी महामारी भी पैदा हो सकती है. इसके लक्षण में तेज बुखार, गर्दन में जकड़न, सिरदर्द और उल्टी होना शामिल है.
ये भी पढ़ें-