कैंसर से लड़ रही हैं Navjot Singh Sidhu की पत्नी, जेल में दिन बिता रहे सिद्धू को याद कर नवजोत कौर ने शेयर किया ये पोस्ट
Navjot Singh Sidhu in Jail: एक तरफ नवजोत सिंह सिद्धू जेल में हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी नवजोत कौर कैंसर से लड़ रही हैं. नवजोत कौर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो उन्होंने अपने पति के लिए लिखा है.
![कैंसर से लड़ रही हैं Navjot Singh Sidhu की पत्नी, जेल में दिन बिता रहे सिद्धू को याद कर नवजोत कौर ने शेयर किया ये पोस्ट Navjot Singh Siddhu Wife diagnosed With Cancer Navjot Kaur Posted Her Feelings in Heartfelt Post कैंसर से लड़ रही हैं Navjot Singh Sidhu की पत्नी, जेल में दिन बिता रहे सिद्धू को याद कर नवजोत कौर ने शेयर किया ये पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/0dc202ea88fa1804e29f0b578a44ce451679633959831398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navjot Singh Sidhu's Wife Diagnosed With Cancer : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से लड़ रही हैं. गुरुवार को इस बारे में उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि नवजोत कैंसर की स्टेज-2 से पीड़ित हैं. इस दौरान उन्होंने सिद्धू का जिक्र कर ये भी कहा कि- उन्हें ऐसी सजा मिल रही है जो उन्होंने किया ही नहीं है.
नवजोत कौर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, छलका सिद्धू की पत्नी का दर्द
नवजोत कौर ने ट्विटर पर लिखा- 'वह जेल में बंद हैं, ऐसे क्राइम के लिए जो उन्होंने किया ही नहीं है. इस मामले में तमाम लोग जो शामिल थे वे माफ कर दिए गए हैं. मैं आपका इंतजार कर रही हूं, हर दिन आपके बगैर ज्यादा सफर कर रही हूं. आपका दर्द बांटने की कोशिश कर रही हूं. आपको न्याय से दूर होता देख फिर भी आपका इंतजार कर रही हूं. सच बहुत शक्तिशाली होता है लेकिन ये वक्त लेता है- कलयुग. अब आपका और इंतजार नहीं कर सकती, स्टेज 2 है. आज मेरी सर्जरी है, किसी को भी दोष नहीं दिया जा सकता, क्योंकि ये उस ईश्वर की मर्जी है- परफेक्ट.'
2/2 Waited for You, seeing you were denied justice again and again.Truth is so powerful but it takes your tests time and again. KALYUG.Sorry can’t wait for you because it’s stage 2 invasive cancer. Going under the knife today. No one is to be blamed because it’s GODS plan:PERFECT
— DR NAVJOT SIDHU (@DrDrnavjotsidhu) March 22, 2023
बता दें, अमृतसर के पूर्व विधायक नवजोक सिंह सिद्धू 1988 रोड रेज डेथ केस में सजा काट रहे हैं. सिद्धू पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल की सजा काट रहे हैं. 34 साल पुराने मामले में पटियाला की एक कोर्ट के सामने उन्होंने खुद को सरेंडर किया था. इस मामले में पिछले साल मई में उन्हें जेल भेजा गया था.
ये भी पढ़ें : ऊटी घूमने गईं Sumbul Touqeer को बंदर ने काटा, एक्ट्रेस ने अस्पताल से शेयर की घाव की तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)