The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में जज की कुर्सी को लेकर अक्सर रस्साकशी चलती रहती हैं. इस कुर्सी पर पहले कांग्रेस नेता और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) बैठते थे, लेकिन एक विवाद के बाद नवजोत ने शो छोड़ दिया और फिर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) इस कुर्सी पर बैठ गईं. तभी से उन पर जज की कुर्सी कब्जाने को लेकर मजाक बनता रहता हैं. लेकिन क्या हो जब शो पर पाजी की एंट्री हो जाए.
'द कपिल शर्मा शो' 'टीवी के सबसे पॉपुलर शो में आता हैं. फैंस इस शो को देखकर हफ्ते भर की अपनी थकान मिटा देते हैं. कपिल की कॉमेडी उन्हें हंसने पर मजबूर कर देती हैं तो जज की कुर्सी पर ठहाके लगाती अर्चना पूरन सिंह भी शो में खूब छाई रहती हैं. लेकिन सवाल ये उठता हैं कि अगर पाजी की कुर्सी पर बैठी अर्चना के सामने सिद्धू आ गए तो उनका क्या हाल होगा?
एक बार कपिल के शो में ऐसा ही हो गया. शिल्पा शेट्टी इस शो पर बतौर गेस्ट पहुंची थीं तभी कपिल शर्मा सिद्धू के गेटअप में स्टेज पर पहुंच गए और फिर दोनों के बीच हुई मजेदार टक्कर, सिद्धू के किरदार में कपिल ने अर्चना पर अपनी खूब भड़ास निकाली और उनसे कुर्सी खाली करने के लिए कहा, जिस पर अर्चना ने भी खूब तालियां बजाईं. सिद्धू शो की गेस्ट शिल्पा शेट्टी से पूछते हैं कि अगर आपके राज कुंद्रा पर कोई बैठ जाए तो आपको कैसा लगेगा? इसी तरह मेरी कुर्सी मेरा राज कुंद्रा हैं, उठो इस पर से... सिद्धू के गेटअप में भी कपिल ने लोगों को खूब हंसाया.
कुल मिलाकर सिद्दू और अर्चना का ये आमना सामना काफी दिलचस्प रहा था, जहां सिद्धू उनसे अपनी कुर्सी खाली करने के लिए कहते रहे. कपिल के उनके अंदाज में शेरों शायरी भी की. देखिए मजेदार वीडियो-
ये भी पढ़ें-
The Kapil Sharma Show: Ayesha Jhulka से बोले Kiku Sharda, आपका पहला नशा उतरा या नहीं?
The Kapil Sharma Show: शो का ग्रीन रूम देखकर Kapil Sharma से खफा हुए Saif Ali Khan खान, बोले - मैं यहां 10 बार आ चुका हूं लेकिन....