पुलवामा हमले पर विवादित बयान देने की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू को भले ही 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हो लेकिन वो कल के एपिसोड में नज़र आए. असल में कल प्रसारित हुए एपिसोड को पहले ही शूट कर लिया गया था. 'द कपिल शर्मा शो' के कल के एपिसोड में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और अजय देवगन अपनी फिल्म 'टोटल धमाल' को प्रमोट पहुंचे थे.


'टोटल धमाल' की टीम ने कपिल के शो पर जमकर मस्ती की. शो के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने माधुरी से कहा, "आपकी खूबसूरती को देखकर तो चांद भी शरमा जाए. अगर आप राजनीति में आ जाएं तो सारा विपक्ष आपके पक्ष में आ जाए." कपिल ने अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित से कई गुदगुदाने वाले सवाल पूछे और इन दोनों स्टार्स ने कपिल के इन सवालों का चटपटे अंदाज में जवाब दिया.


कपिल ने माधुरी दीक्षित से कहा कि उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने के पास जो दिल के मरीज आते होंगे उनमें से आधे से ज्यादा का दिल तो माधुरी दीक्षित की वजह से ही टूटा होगा.





बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की बयानबाजी के चलते उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से हटा दिया गया है. शो में नवजोत सिंह की जगह जानी-मानी अदाकारा और कई शोज को जज कर चुकीं अर्चना पूरण सिंह को लाया जाएगा.


क्या कहा था नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब सरकार के मंत्री और 'द कपिल शर्मा शो' के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि ये कायरतापूर्ण हरकत थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है.' सिद्धू के इस बयान के बाद देश भर से उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थी.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


फिदायीन आतंकी ने कैसे दिया पुलवामा हमले को अंजाम? देखें हमारे खास शो '3:15 की आखिरी बस' में