Whattt!!! 'द कपिल शर्मा शो' में फिर एंट्री करने वाली नवजोत सिंह सिद्धू! अर्चना पूरन सिंह को लगा झटका
Navjot Singh Sidhu Will Be Back On TKSS: द कपिल शर्मा शो में क्या एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्दू की एंट्री होने वाली है? अगर हां, तो फिर क्या होगा अर्चना पूरण सिंह का?
Archana Puran Singh In Shock: एक वक्त था जब कपिल शर्मा के शो पर नवजोत सिंह सिद्धू हंसी के ठहाके लगाते थे, वहीं उस सीट पर आज अर्चना पूरण सिंह बैठती हैं. अब ऐसे में कपिल शर्मा अर्चना पूरण सिंह को इस मामले में छेड़ने के खूब बहाने ढूंढते हैं. कपिल अकसर किसी न किसी मौके पर अर्चना को कहते दिखते हैं कि उन्होंने तो नवजोत सिंह सिद्धू की सीट हथिया ली.
क्या सच में आने वाले हैं सिद्धू?
ऐसे में एक बार फिर से कुछ ऐसा ही होने वाला है. कपिल शर्मा के शो में आने वाले एपिसोड में रेणुका शाहणे, मिनी माथुर, परिजाद कोलहा और ऋचा अनिरुद्ध आने वाले हैं. इस दौरान कपिल शर्मा अर्चना पूरण सिंह की टांग खिंचाई करते नजर आएंगे.
बता दें, परिजाद शो ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज के होस्ट रह चुके हैं. इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू जज के तौर पर नजर आए थे. इस दौरान कपिल ने ये भी बताया कि कैसे परिजाद के बुलाने पर ही सिद्धू मंच पर आया करते थे. अब शो पर कपिल कुछ ऐसा करेंगे जिससे अर्चना को लगेगा कि कपिल ने सिद्धू को क्या शो पर वापस बुला लिया? इस दौरान अर्चना चौंक कर मंच की तरफ के एंट्री गेट पर देखने लगेंगी. कपिल इस दौरान जेश्चर बनाते हुए कहेंगे 'ठोको ताली'. इस दौरान अर्चना चौंक जाएंगी.
कपिल ने कृष्णा की उड़ाई खिल्ली
आगे एपिसोड में ऐसा भी होगा जब रेणुका सपना को कमेंट करेंगी कि उन्होंने काफी वेट लूज किया है. ऐसे में कृ्ष्णा कहेंगे कि उन्होंने ब्रेक ले लिया था. तभी कपिल टॉन्ट कसेंगे कि 'दूसरे चैनल खाने को नहीं देते तो क्यों गई थी वहां?' कपिल के इस जोक पर ठहाके लगने शुरू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें : अजय देवगन ने काजोल को इस एक्टर के साथ काम करने से कर दिया था मना, नहीं पसंद थी हीरो संग पत्नी की नजदीकियां