Navratri 2023: इन दिनों हर तरफ नवरात्रि के त्योहार की धूम है और हर नए दिन के साथ लोगों में उत्साह, खुशी और भक्ति की भावना बढ़ती जा रही है. जी हां चाहे वह ट्रेडिशनल-कलरफुल आउटफिट पहनना हो, डांडिया स्टिक के साथ डांस करना हो या अलग अलग तरह के यूनीक फूड का आनंद लेना हो, हर कोई अपने खास तरीके से ये जश्न मनाता है और स्टार प्लस के एक्टर्स भी अपनी नवरात्रि प्लानिंग के साथ तैयार हैं.


टीवी की ये सेलेब्स इस तरह कर रहे हैं नवरात्रि सेलिब्रेट


युक्ति कपूर, जो स्टार प्लस के शो 'कह दूं तुम्हें' में कीर्ति का किरदार निभा रही हैं, कहती हैं, 'हम इस त्योहार में विश्वास रखते हैं और इसे उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं मैं पंचगनी में शूटिंग कर रही हूं, लेकिन मैं पूरे नौ दिनों तक मंदिर जाऊंगी और मैंने हमेशा जो चाहा, वो पाया है, इसके लिए मैं हमेशा आभारी और शुक्रगुजार हूं. मुझे गरबा खेलना पसंद है, लेकिन बिजी शूटिंग शेड्यूल के कारण मेरे पास समय कम रहता है, लेकिन फिर में मैं कुछ समय निकालूंगी और सेट पर अपनी कास्ट और क्रू के साथ डांस करूंगी'.


पंड्या स्टोर के रोहित चंदेल सेट पर मनाएंगे नवरात्रि


स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर के रोहित चंदेल धवल ने कहा, 'इस साल हम अपने शो पंड्या स्टोर के सेट पर नवरात्रि मनाएंगे. पिछले साल मैं अपने होमटाउन में था, जहां मैंने अपने परिवार के साथ ये त्योहार मनाया था. नवरात्रि और भी खास इसलिए है क्योंकि मेरा जन्म त्योहार के पहले दिन हुआ था और क्योंकि हमारे शो की पृष्ठभूमि गुजराती है, इसलिए मैंने ट्रैक के लिए गरबा खेला और यह पहली बार था. मैंने ये किया और इससे एंजॉय भी किया'.


स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर की सुमन यानी कृतिका देसाई कहती हैं, 'इस साल मैं गरबा खेलूंगी लेकिन देवी दुर्गा के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए मैं उपवास रखूंगी. मेरे लिए नवरात्रि बहुत स्पेशल है. इस फेस्टिवल के बारे में दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें घाघरा-चोली पहन के ड्रेस अप करने मिलता है.


स्टार प्लस के शो 'कह दूं तुम्हें' में विक्रांत का किरदार निभाने वाले मुदित नैयर कहते हैं, 'नवरात्रि मेरे लिए एक खास है. इस दौरान मैं हमेशा बेहद पॉजिटिव महसूस करता हूं. पिछले साल, मैं परिवार के साथ था, उनके साथ समय बिता रहा था और देवी दुर्गा और उनके नौ अवतारों से प्रेयर कर रहा था. इस साल, मैं यहां पंचगनी में रहूंगा', हम सभी घर से दूर रहेंगे, लेकिन मैं माता के आशीर्वाद और सभी की भलाई के लिए दुआ करने के लिए निश्चित रूप से मंदिर जाऊंगा। मैंने कई बार गरबा में हाथ आजमाया है'.


 


 


यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा में फोन में बिजी Kajol गिरी धड़ाम, लगी चोट, यूजर्स बोले- जरा संभल के मैडम...