युवाओं में एंग्जाइटी अटैक के लिए जया बच्चन ने इंटनेट को बताया जिम्मेदार, बेटी श्वेता ने किया ऐतराज
Navya Nanda Show: नव्या के पॉडकास्ट शो 'वॉट द हेल नव्या' में एक्ट्रेस जया बच्चन ने कई ऐसे बयान दिए है, जिनसें वह काफी सुर्खियों में आ गईं. हाल ही में शो के नए एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है.
![युवाओं में एंग्जाइटी अटैक के लिए जया बच्चन ने इंटनेट को बताया जिम्मेदार, बेटी श्वेता ने किया ऐतराज navya nanda show Jaya Bachchan Blames Internet For Anxiety Attacks In Younger Generation Daughter Shweta Disagrees युवाओं में एंग्जाइटी अटैक के लिए जया बच्चन ने इंटनेट को बताया जिम्मेदार, बेटी श्वेता ने किया ऐतराज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/650b865f73c2ff41448eaa48a98f59591709974182383618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. जया हर एक मुद्दे पर बेबाकी से खुलकर बात करती हैं. हाल ही में नव्या के पॉडकास्ट शो 'वॉट द हेल नव्या' में भी एक्ट्रेस ने कई ऐसे बयान दिए है, जिनसें वह काफी सुर्खियों में आ गईं. शो के नए एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया, जिसमें जया बच्चन एंग्जाइटी को लेकर बात करती नजर आ रही हैं.
फिर जया बच्चन की बेटी से हुई कहासुनी!
हालिया एपिसोड की बातचीत में, जया बच्चन यंग जनरेशन में एंग्जाइटी को लेकर बातचीत कर रही हैं. जया ने बताया कि कैसे इंटरनेट युवा पीढ़ी के लिए एक आदत बन गया है. उन्होंने कहा, 'आपको नहीं लगता कि आप तनाव में हैं लेकिन आप तनाव महसूस करती हैं. जब हम बच्चे थे तो हमने चिंता के बारे में नहीं सुना था. बचपन की तो बात ही छोड़िए, हमने इसे अपने यंग जनरेशन में भी कभी नहीं सुना.'
View this post on Instagram
जया ने आगे पूछा- 'ये कहां से आता है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपको लगातार जानकारी दी जाती रहती है. यह 'ये लड़की कैसी दिखती है?' से आती है. वह अपने नाखून, मेकअप कैसे कर रही है?' चिंता इसी से आती है'.
मां की कई बातों पर बेटी श्वेता ने किया ऐतराज
वहीं इन सबके बीच, श्वेता नंदा ने अपनी मां से कह दिया की उनकी राय अलग है. उन्होंने कहा कि वह अपनी मां से सहमत नहीं है और चिंता हमेशा से रही है, लेकिन आजकल ये अधिक दिखाई दे रही है. इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर भी श्वेता और जया बच्चन की राय अलग-अलग थी. जया बच्चन ने कहा कि जब ऑनलाइन खरीदारी आई तो वह उससे संतुष्ट नहीं थीं.
श्वेता ने इस बात से ये कहते हुए असहमति जताई कि वह कपड़ों से लेकर मेकअप तक हर चीज की ऑनलाइन खरीदारी करती है क्योंकि उसे लाइनों में खड़ा होना पसंद नहीं है. जया बच्चन ने तुरंत मजाक में कहा, 'मुझे कभी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ा'.
यह भी पढ़ें: जेठालाल ने 'इमली' को दिया करारा झटका, टीवी टीआरपी रिपोर्ट में अनुपमा ने छुड़ाए इन सीरियल्स के छक्के
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)