Harsh Rajput On His Struggle: हर सफल इंसान के पीछे एक कहानी होती है. जरूरी नहीं कि वह कहानी सिर्फ प्रेरणादायक नहीं, बल्कि कई संघरों से भरी होती है. हमने कई लोगों को देखा है, जो आज भले ही स्टेबल हैं, लेकिन एक समय में वह भी तिनके-तिनके के मोहताज थे.
टीवी एक्टर हर्ष राजपूत (Harsh Rajput) भी उन्हीं में से एक हैं, जो ‘नजर’ (Nazar) सीरियल से पहले फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे थे. वह हर छोटे से छोटा किरदार करने के लिए ऑडिशन करते, लेकिन उन्हें नहीं मिलता था. हाल ही में, पहली बार हर्ष ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है और बताया है कि, उन्होंने इससे कैसे डील किया.
हर्ष राजपूत के संघर्ष के दिन
अपनी जिंदगी के सबसे कठिन फेज के बारे में बात करते हुए हर्ष राजपूत ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के साथ बातचीत में कहा, “नजर (स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो) से पहले मैं अपनी जिंदगी के सबसे सबसे कठिन दौर से गुजर रहा था. यह पूरा डेढ़ साल था, जहां मेरे पास कोई काम नहीं था. बड़े से छोटे तक, किसी भी रोल को पाने की मैं कोशिश कर रहा था. मैंने हर चीज के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन कोई बात नहीं बन रही थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि, मैं कहां गलत हो रहा हूं. वह मेरे जीवन के सबसे कठिन दौरों में से एक था. यह शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से कठिन था.”
बुरे फेज से टूट गए थे हर्ष राजपूत
हर्ष राजपूत ने आगे बताया कि, वो कठिन दौर उनके लिए कितना ज्यादा मुश्किल भरा था. वह मानसिक रूप से टूट चुके थे. उन्होंने कहा, “एक्टर्स बहुत इमोशनल होते हैं. काफ़ी छोटी बातें भी परेशान करती हैं और उस समय मेरे लिए कुछ भी काम नहीं कर रहा था. जहां मैं खड़ा था, वो आखिरी स्टेज था, जिसे मैंने आज तक महसूस किया था.”
हर्ष राजपूत का रिलेशनशिप स्टेटस
इसी इंटरव्यू में जब हर्ष राजपूत से उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने मना करने की बजाय इस पर बात न करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं. जब सही समय आएगा, तब मैं इसका खुलासा कर दूंगा.” एक्टर ने ये भी बताया कि, डेटिंग की बजाय शादी में यकीन रखते हैं. उन्होंने कहा, “मैं पुराने ख्यालात का हूं और मैं शादी में यकीन करता हूं. मैं शादी करना चाहता हूं.” बता दें कि, उनका नाम टीवी एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) के साथ जुड़ चुका है. हालांकि, दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है और एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया है.
यह भी पढ़ें