टीवी धारावाहिक 'नजर' में डायन का किरदार निभा रहीं भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री मोनालिसा ने कहा कि वह लंबे समय से टीवी पर नेगेटिव किरदार निभाने का मौका मिलने का इंतजार कर रही थीं.
यह पूछे जाने पर कि वह डायन का किरदार निभाने के लिए क्यों राजी हुईं? मेनालिसा ने कहा, "इस सीरियल का विषय मुझे बहुत रोमांचक लगा, जो मिस्टीरियस लोगों के बारे में बात करता है और यह दर्शाता है कि हमारे जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है."
उन्होंने कहा, "मैंने पहले कभी इस तरह के शो में काम नहीं किया है और एक अभिनेत्री के रूप में मैं ऐसे प्रोजेक्ट से जुड़ने में खुशी महसूस करूंगी."
'बिग बॉस 10' का हिस्सा रह चुकीं मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है.
उन्होंने कहा, "इस सीरियल में मेरा किरदार एक डायन का है और इससे पहले मैंने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया. मैं बहुत दिनों से नेगेटिव किरदार निभाना चाहती थी और 'नजर' ने मुझे यह मौका दिया. इसके लिए शुक्रिया."