Neel Nanda Passed Away: स्टैंडअप कॉमेडियन नील नंदा का हुआ निधन, 32 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Neel Nanda Passed Away: भारतीय मूल के मशहूर कॉमेडियन नील नंदा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. नील के इतनी कम उम्र में चले जाने से उनके परिवार और फैंस को तगड़ा झटका लगा है.
Neel Nanda Passed Away: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन नील नंदा को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है. नील नंदा ने 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. नील के निधन की खबर से उनके फैंस शॉक्ड में है. नील की मौत किस वजह से हुई है इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
32 साल की उम्र में नील नंदा का हुआ निधन
नील के निधन की जानकारी उनके मैनेजर ग्रेग वाइस ने दी. उन्होंने 24 दिसंबर को एक बयान देते हुए कहा कि- उन्हें ये बताने में काफी दुख हो रहा है कि 11 सालो से मेरे क्लाइंट रहे नील नंदा का निधन हो गया है. बता दें कि, नील भारतीय मूल के थे और लॉस एंजिल्स में रहते थे. उन्हें कॉमेडी करने का काफी शौक था इसी वजह से उन्होंने इसे अपना प्रोफेशन बना लिया था. उनके कॉमेडी वीडियो को लोग खूब पसंद करते थे.
View this post on Instagram
नील को श्रृद्धांजलि दे रहे फैंस
नील की मौत की खबर से उनके फैंस और फ्रेंड्स काफी दुखी हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रृद्धांजलि दे रहे हैं. हर कोई नील को नम आंखो से विदाई दे रहा है. हर कोई ये जानने के लिए बेचैन है कि इतनी कम उम्र में आखिर नील को ऐसा क्या हुआ कि वो दुनिया से ही चल बसे.
नील सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते थे. उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं, नील का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर अभी सिर्फ 7 हजार सबस्क्राइबर ही है. वो अपनी स्टैंड अप वीडियोज को यहां अपलोड किया करते थे.
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अनुज कपाड़िया ने कर ली है श्रुति से सगाई, अपने एक्स हसबैंड की मंगेतर से होगी अनुपमा की मुलाकात