'मेरा खून सूख गया था...जब प्रोड्यूसर ने पूछा तुम रात यहां नहीं गुज़ारने वालीं?', नीना गुप्ता ने बताया कास्टिंग काउच का डरावना किस्सा
Neena Gupta On Casting Couch: फिल्म इंडस्ट्री में हर तरह के लोग होते हैं. नीना गुप्ता ने खुलासा किया था कि इंडस्ट्री में उनका भी कास्टिंग काउट से सामना हुआ था.
!['मेरा खून सूख गया था...जब प्रोड्यूसर ने पूछा तुम रात यहां नहीं गुज़ारने वालीं?', नीना गुप्ता ने बताया कास्टिंग काउच का डरावना किस्सा Neena Gupta Casting Couch Experience Producer asked to spend night in Hotel Actress Says My Blood Froze 'मेरा खून सूख गया था...जब प्रोड्यूसर ने पूछा तुम रात यहां नहीं गुज़ारने वालीं?', नीना गुप्ता ने बताया कास्टिंग काउच का डरावना किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/9d2d154fc6b9c14f38fd4f3d5905d1351688478729614711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neena Gupta Experienced Casting Couch: बॉलीवुड में रहकर ढेर सारा एक्सपीरियंस हासिल कर चुकीं नीना गुप्ता कास्टिंग काउच भी झेल चुकी हैं. जी हां, इस बारे में नीना गुप्ता ने खुद बताया था. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में लोग काम तलाश रहे लोगों से फेवर मांगते हैं.ऐसा उनके साथ हो चुका है. काम के मौके देने के लिए बदले में एडवांटेज लेने की कहानी नीना गुप्ता ने सुनाई.
नीना गुप्ता ने किया था खुलासा
एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई एक घटना को शेयर करते हुए बताया था कि उनकी जिंदगी में भी एक बार ऐसा मौका आया था जब नीना को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में भी एक्ट्रेस ने इस बात का जिक्र किया है. 64 साल की नीना गुप्ता ने बताया था कि एक प्रोड्यूसर ने उन्हें फोन कर होटल के एक कमरे में मीटिंग के लिए बुलाया था, इसके बदले में वह उन्हें एक रोल ऑफर कर रहा था.
एक्ट्रेस ने किया था होटल के कमरे में जाने का फैसला
उस वक्त एक्ट्रेस मुंबई के पृथ्वी थिएटर में अपना परफॉर्मेंस खत्म करके होटल जाने की तैयारी कर रही थीं, क्योंकि जुहू से उन्हें ये होटल पास पड़ रहा था. उसके बाद नीना को कुछ गलत होने का आभास हुआ. नीना ने बताया- 'उस वक्त मेरे मन से आवाजा आई कि मुझे सीढ़ियों से ऊपर नहीं जाना चाहिए. तो मैंने सोचा कि मुझे उसे ऊपर से नीचे लॉबी में बुला लेना चाहिए.'
View this post on Instagram
लेकिन नीना को इस बात का डर था कि कहीं वो इस मौके को हाथ से गंवा न दें. ऐसे में उन्होंने ऊपर कमरे में जाने का फैसला किया. वहां पहुंचने पर प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म की कहानी शुरू की, इसके बाद प्रोड्यूसर ने उन्हें हिरोइन की दोस्त का रोल ऑफर किया.
जब नीना को रोल के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि वे इस रोल में इंट्रेस्टेड नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि अब उन्हें चलना चाहिए. इसके बाद जो हुआ उससे वो शॉक हो गईं .नीना ने बताया कि प्रोड्यूसर ने उनसे पूछा कि कहां जा रही हो.. क्या तुम यहां रात नहीं गुजारने वाली हो? एक्ट्रेस ने अपनी किताब में लिखा है कि 'ये सुनकर मेरा खून सूख गया था... ऐसा लगा किसी ने बाल्टी भरकर बर्फ का पानी मेरे सिर पर डाल दिया हो'. हालांकि नीना ने ये भी रिवील किया कि उस प्रोड्यूसर ने उन्हें कुछ भी करने के लिए फोर्स नहीं किया था.
Bigg Boss OTT 2 में एक और Kiss कांड! मनीषा रानी ने अब्दु को जबरदस्ती किया किस तो भड़कीं उर्फी जावेद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)