जब Sneha Wagh के साथ लड़के ने किया बुरा बर्ताव, मां ने पूरे कॉलेज के सामने जड़ दिया था थप्पड़
Sneha Wagh News: एक्ट्रेस स्नेहा वाघ इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. उनका शो नीरजा-एक नई पहचान ऑन एयर हो गया है. शो में उनका कैरेक्टर एक स्ट्रॉन्ग मदर का है.
Sneha Wagh News: एक्ट्रेस स्नेहा वाघ का शो 'नीरजा-एक नई पहचान' 10 जुलाई से ऑन एयर हुआ. वो शो में लीड रोल निभाती नजर आ रही हैं. शो में एक्ट्रेस एक मां के रोल में हैं. अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी मां के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने एक घटना के बारे में बताया जब उनकी मां ने बहादुरी दिखाई थी.
जब स्नेहा के साथ लड़के ने किया बुरा बर्ताव
इंडिया टुडे से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे याद है एक बार एक लड़के ने मेरे साथ मिसबिहेव किया था. मेरी मां आईं और पूरे कॉलेज के सामने उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया था. मैं बहुत यंग थी और पता नहीं था कि कैसे रिएक्ट करना है. मैंने अपनी मम्मी को इसके बारे में बताया नहीं था लेकिन उन्हें पता चल गया था. वो कॉलेज आईं और पूछा कि वो लड़का कौन है? उसे इधर लेकर आओ. वो लड़का जब आया तो मम्मी ने उसे थप्पड़ मार दिया. मुझे लगता है कि इसने मुझे बहुत ताकत दी. और फिर मेरा रिएक्शन था कि अब छेड़कर दिखाओ.'
मां के साथ सेट पर जाती थीं स्नेहा
स्नेहा अपनी मां के साथ काम पर भी जाया करती थीं. स्नेहा ने बताया, 'जब मैं बहुत यंग थी, तो मेरी मां मुझे सेट पर लेकर जाती थी. 18-19 की होने के बाद उन्होंने मुझे ले जाना बंद कर दिया. वो मेरे लिए खाना भी बनाती थीं. क्योंकि मुझे बाहर का खाना ज्यादा नहीं जमता. मुझे आज भी याद है कि वो मुझे सुबह 7 से 8 बजे के बीच प्रैक्टिकल के लिए ले जाती थी. और फिर हम सेट पर जाते थे.'
बता दें कि शो नीरजा-एक नई पहचान में एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी नजर आएंगी.