Neetu Kapoor Ranbir Kapoor Dance On Shamshera Song: मशहूर एक्‍ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) इन दिनों खूब फॉर्म में हैं. पैपराजियों से हर वक्‍त घिरी रहती हैं. उनसे खूब बातें करती हैं. डांस रियलिटी शो में बिजी हैं. दादी बनने वाली हैं. लाइफ के अच्‍छे फेज से गुजर रही हैं. नीतू कपूर के डांस वीडियोज भी खूब वायरल होते हैं. ऐसा ही एक लेटेस्‍ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ उनकी अपकमिंग फिल्‍म ‘शमशेरा’ (Shamshera) के गाने पर स्‍टेप टू स्‍टेप मिलाती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनकी एनर्जी देखने लायक है और वीडियो देख किसी का भी मूड अच्‍छा हो जाएगा. 


नीतू हाल ही में अपना बर्थडे मनाकर लंदन से मुंबई लौटी हैं. उन्‍हें अपने डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ का ग्रैंड फिनाले शूट करना था. वहीं रणबीर को अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘शमशेरा’ का प्रमोशन करना था. वह अपनी हीरोइन वाणी कपूर के साथ मां नीतू के रियलिटी शो के सेट पर पहुंचे. 


नीतू ने रणबीर के साथ सेट पर कई तस्‍वीरें भी क्लिक कराईं. वह अपने बेटे के साथ रियलिटी शो का फिनाले शूट करने को लेकर बेहद एक्‍साइटेड थीं. उन्‍होंने ही अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल से एक कूल डांसिंग वीडियो पोस्‍ट किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वह रणबीर के मूव्‍स को बिल्‍कुल परफेक्‍ट अंदाज में कॉपी करती नजर आईं. 






सेलेब्रिटिज भी हुए नीतू कपूर के डांस के दीवाने


नीतू के इस वीडियो पर सेलेब्रिटिज भी खूब कमेंट कर रहे हैं. जाने माने डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने रेड हार्ट की इमोजी कमेंट बॉक्‍स में पोस्‍ट की. उनकी ‘जुग जुग जियो’ को-स्‍टार प्राजक्‍ता कोली ने कमेंट करते हुए उन्‍हें बेस्‍ट बताया. दिया मिर्जा ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘’यू आर द बेस्‍ट.’’ 






फिनाले शूट होने के बाद नीतू (Neetu Kapoor) ने ‘शमशेरा’ (Shamshera) की टीम के साथ एक सेल्‍फी भी ली. उसे पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा, ‘’शमशेरा इन द हाउस.’’ नीतू भी इन दिनों रणबीर की इस फिल्‍म का खूब प्रमोशन करने में जुटी हुई हैं. इस फिल्‍म के डायलॉग मारते हुए भी नजर आ जाती हैं. साथ ही दादी बनने की खुशी ने उन्‍हें आजकल और भी एनर्जेटिक बना दिया है.


यह भी पढ़ें: बहू बनकर बहुत बदल गई हैं Katrina Kaif, ससुराल वालों को खुश करने के लिए ये भी करने लगी हैं काम!