Dance Deewane Juniors: नीतू कपूर ने रीक्रिएट किया ऋषि कपूर का ये आइकॉनिक सॉन्ग, बताया ब्रेकअप के बाद कैसे किया था शूट!
Dance Deewane Juniors: एक्ट्रेस नीतू कपूर इन दिनों कलर्स के शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' में नजर आ रही हैं और जल्द ही वो इस शो में अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर के एक क्लासिक सॉन्ग को रिक्रिएट करती नजर आएंगी.
![Dance Deewane Juniors: नीतू कपूर ने रीक्रिएट किया ऋषि कपूर का ये आइकॉनिक सॉन्ग, बताया ब्रेकअप के बाद कैसे किया था शूट! Neetu Kapoor recreates Rishi Kapoor’s iconic Parda Hai Parda in Dance Deewane Junior Dance Deewane Juniors: नीतू कपूर ने रीक्रिएट किया ऋषि कपूर का ये आइकॉनिक सॉन्ग, बताया ब्रेकअप के बाद कैसे किया था शूट!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/3f0e2f522b161cf05a441347529dad06_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neetu Kapoor Recreates Rishi Kapoor Song: एक्ट्रेस नीतू कपूर इन दिनों कलर्स के शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' में नजर आ रही हैं और जल्द ही वो इस शो में अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर के एक क्लासिक सॉन्ग को रिक्रिएट करती नजर आएंगी. शो के आगामी एपिसोड में नीतू 'परदा है परदा' गीत पर परफॉर्म करती नजर आएंगी. कलर्स चैनल द्वारा हाल ही में एक प्रोमोशनल वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वो हरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 1977 के क्लासिक 'अमर अकबर एंथनी' के मूल गीत में ऋषि कपूर और नीतू ने अभिनय किया था.
प्रशंसकों ने प्रदर्शन को 'सुंदर' और 'अद्भुत' बताते हुए वीडियो की प्रशंसा की. दूसरों ने कई दिल भेजे. नीतू ने पहले खुलासा किया था कि गाने की शूटिंग के दौरान उनका और ऋषि कपूर का ब्रेकअप हो गया था. उन्होंने बताया, “इस गाने की शूटिंग के समय ऋषि जी और मैं आमने-सामने थे. हम आपस में बहुत झगड़ते थे और उस वक्त हमारा ब्रेकअप हो गया था. यह एक रोमांटिक गाना था जहां मुझे एक गुलाब फेंकना था लेकिन मेरे दिमाग में जो चल रहा था वह कुछ और था.''
View this post on Instagram
ऋषि कपूर ने 2020 में कैंसर के कारण दम तोड़ दिया, और नीतू कपूर ने अक्सर इस बारे में बात की है कि कैसे उन्होंने अपनी मृत्यु के साथ आने के लिए संघर्ष किया. हाल ही में, उन्होंने न्यूज 18 से बात की कि कैसे काम पर वापस जाना ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके अवसाद के इलाज की तरह था. उन्होंने कहा, “काम पर वापस जाने के इस पूरे चरण ने मुझे अवसाद से बाहर निकलने में मदद की है. 'जुगजुग जीयो' में काम करना एक शानदार अनुभव रहा है. इसके अलावा मैंने दो रियलिटी शो भी किए जिससे मुझे दर्शकों के साथ आने और बातचीत करने में मदद मिली. मैं वास्तव में अपने समय का आनंद ले रही हूं.”
बता दें कि नीतू, अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी अभिनीत जुग्गज जीयो, एक पारिवारिक मनोरंजन होने का वादा करती है और 24 जून को रिलीज़ होगी. यह फिल्म दो जोड़ों की कहानी का अनुसरण करेगी, दोनों तलाक के कगार पर हैं.
यह भी पढ़ें: Varun Dhawan Video: किलर मूव्स से वरुण धवन ने टाइगर श्रॉफ को भी किया इंप्रेस, आपने देखा ये वीडियो?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)