Dance Deewane Juniors: पति ऋषि कपूर के निधन से अभी भी नहीं उबरी हैं नीतू कपूर, कहा- अंदर से दुखी हूं लेकिन..
Neetu Kapoor Emotional Video: एक्ट्रेस नीतू कपूर ने 'डांस दीवाने जूनियर्स' के मंच पर अपने पति ऋषि कपूर को खोने का दर्द बयां किया है.
![Dance Deewane Juniors: पति ऋषि कपूर के निधन से अभी भी नहीं उबरी हैं नीतू कपूर, कहा- अंदर से दुखी हूं लेकिन.. Neetu Kapoor talk about her late husband Rishi Kapoor Dance Deewane Juniors: पति ऋषि कपूर के निधन से अभी भी नहीं उबरी हैं नीतू कपूर, कहा- अंदर से दुखी हूं लेकिन..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/055d3827379efb8accfc6efeef27d1aa1657626825_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dance Deewane Juniors: कहते हैं पति-पत्नी का साथ जीवन भर का होता है, लेकिन जब दोनों में से कोई एक अपने पार्टनर को हमेशा के लिए छोड़कर चला जाता है, तो उस पर क्या बीतती है, ये वही जान सकता है. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी उन्हीं में से एक हैं, जो पति ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के दुनिया से चले जाने का दर्द अपने सीने में छुपाकर ऊपर से मुस्कुराती रहती हैं. वह अक्सर अपने पति को यादकर भावुक हो जाती हैं और हाल ही में, ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) के मंच पर एक बार फिर उन्होंने अपने दर्द को जाहिर किया है.
दरअसल, ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ का लेटेस्ट प्रोमो कलर्स टीवी के इंस्टा हैंडल पर जारी किया है. वीडियो की शुरुआत में ऋषि कपूर की कुछ पुरानी यादों को स्क्रीन पर दिखाया जाता है, जिसे नीतू कपूर बेहद भावुक आंखों से देखती नजर आती हैं. इसके बाद वह अपने अंदर के दर्द को जाहिर करती हैं, जिसे वह अपनी फैमिली से छुपाती रहती हैं. नीतू कहती हैं, “ये सब देखकर दिल को कुछ होता है. मेरी शादी हुई थी 1980 में और मैंने उनके साथ 40-45 साल रही हूं. मैंने अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी तो उनके साथ ही बिताई है, तो बहुत मुश्किल है.”
View this post on Instagram
इसके आगे नीतू कपूर बताती हैं कि, कैसे वह अपने बच्चों और परिवार के लिए खुश रहती हैं. उन्होंने कहा, “मैं मजबूत बनना होगा. मैं बाहर जाती हूं, लोगों से मिलती हूं, इस मंच पर आती हूं, थोड़ा दिल बहल जाता है. बस इसी में समय गुजर जाएगा. बच्चे हैं मेरे बहुत ख्याल रखते हैं, लेकिन ऋषि की याद आती है. हालांकि, मुझे लगता है कि जो भी चला जाता है, उसे सेलिब्रेट करो. ऋषि बहुत खुश होंगे, अगर मैं खुश रहूं. ये नहीं कि मैं उदास रहूं, घर पर बैठी रहूं और उनकी यादों में खोई रहूं. मेरे जो लोग हैं, मैं उन्हें उदास नहीं करना चाहती हूं. मैं उनको नहीं बताना चाहती हूं कि, मैं कितनी उदास हूं. मुझे दिखाना है कि, मैं काफी खुश हूं.”
यह भी पढ़ें
Watch: पिता ऋषि कपूर की तरह ही एक फैमिली मैन हैं रणबीर कपूर, ये वीडियो है सबूत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)