Bigg Boss OTT: शो में Neha Bhasin की Pratik Sehajpal से बढ़ रहीं नजदीकियां, पति समीरुद्दीन ने दिया ये रिएक्शन
Bigg Boss OTT: शो में नेहा भसीन और और प्रतीक सहजपाल के बीच बढ़ रही नजदीकियों पर नेहा के पति समीरुद्दीन ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने नेहा की जमकर तारीफ की है.
![Bigg Boss OTT: शो में Neha Bhasin की Pratik Sehajpal से बढ़ रहीं नजदीकियां, पति समीरुद्दीन ने दिया ये रिएक्शन Neha Bhasin closeness with Prateek on bigg boss ott her husband reacted Bigg Boss OTT: शो में Neha Bhasin की Pratik Sehajpal से बढ़ रहीं नजदीकियां, पति समीरुद्दीन ने दिया ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/62c0b07fcaae4e004577661f0a710208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT: कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे और ज्यादा मजेदार होता जा रहा है. शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच कनेक्शन बनते-बिगड़ते नजर आ रहे हैं. शो में जहां शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं तो वहीं नेहा भसीन (Neha Bhasin) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) भी करीब आ रहे हैं. नेहा के पति समीरुद्दीन ने उनके कनेक्शन पर अपना रिएक्शन दिया है.
एक इंटरव्यू के दौरान नेहा के पति ने समीरुद्दीन ने कहा, "गेम में जो भी जाता है उनका टॉरगेट ट्राफी को हासिल करना होता है. उसके हिसाब से वो अपनी स्ट्रेटजी बनाता है. नेहा भी वैसा ही करना चाह रही है. जब एक कमरे में आप कई लोगों को बंद कर दें तो उनके बीच लगातार तकरार, कॉम्पिटिशन करना आम बात है." उन्होंने आगे बताया, "वास्तव में आज भी जब वह अपने स्कूल के दोस्तों से मिलती है, तो वह बिल्कुल ऐसी ही होती है. वह शो में अच्छा कर रही है और मुझे उम्मीद है कि वह बहुत आगे तक जाएगी."
Instagram पर यह पोस्ट देखें
नेहा के प्रतीक से कनेक्शन पर कही ये बात
प्रतीक सेहजपाल से कनेक्शन पर उन्होंने कहा, "उन दोनों को देखकर तो यही लग रहा है कि दो स्कूल के बच्चे हैं. जो हंस रहे हैं, खेल रहे हैं, कभी लड़ेंगे, तो कभी झप्पी लेंगे. नेहा के जो करीबी हैं, सब जानते हैं कि नेहा ऐसी ही है. बाहर के लोगों को भले शॉक्ड लग रहा हो. वो सबके साथ मस्ती करती है. सबको छेड़ती है. अगर प्रतीक के फैंस को बुरा लग रहा है, तो फिर ये उनकी समस्या है, नेहा की नहीं."
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ये भी पढ़ें :-
Kishwer Merchant Baby Name: किश्वर मर्चेंट और Suyash Rai ने अपने बेटे के नाम का किया खुलासा, Video शेयर कर फैंस को दी जानकारी
Social Media Star with Janice: शो में बेपरवाह होकर हंसती नजर आईं Shilpa Shetty, जानिए क्या हुआ ऐसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)