Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में शानदार परफॉर्म करने वालीं सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने अपने एक्सपीरियंस के बारे में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. नेहा ने कहा है कि पति और परिवार के बारे में नेगेटिव कमेंट्स पढ़कर वह बुरी तरह टूट चुकी थीं. 


नेहा ने अपने पोस्ट में लिखा कि पति और परिवार के बारे में नेगेटिव कमेंट्स पढ़कर वह बुरी तरह टूट चुकी थीं. उन्हें लग रहा था कि वह इस परिस्थिति को हैंडल नहीं कर पाएंगी लेकिन समय रहते सब ठीक हो गया. नेहा ने उन लोगों का धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनका साथ दिया. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी शो में उनका प्रतीक सहजपाल के अच्छा कनेक्शन रहा था. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. इसको लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा था. 




नेहा को मिला अपने परिवार का साथ 


बीते दिन एक इंटरव्यू के दौरान नेहा ने कहा कि उनका परिवार बहुत अच्छा है. शो में प्रतीक के साथ मेरे कनेक्शन को लेकर मेरे पति को ट्रोल किया गया. ये बिल्कुल ठीक नहीं हुआ है. मेरी मां को भी ट्रोलिंग की चिंता है. नेहा ने कहा, "जो लोग मेरे करेक्टर पर सवाल उठाते हैं, मैं उन लोगों से कहना चाहूंगी कि वो पहले अपने अंदर झांक कर देखें. इसके अलावा ये समझने की कोशिश करें कि घर में मैंने जो सच्ची दोस्ती की थी, उसने उन्हें इतनी परेशानी क्यों हुई?"




पति के बारे में कही ये बात 


नेहा ने अपने पति के साथ रिश्ते पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "घर से आने के बाद मैंने पहली रात समीर से बात की. मेरी शुरू से सीधे बात करके सब कुछ क्लियर करने की आदत रही है. जब मैं प्रतीक के बारे में बात कर रही थीं तो वो काफी नार्मल बिहेव कर रहे थे. फिलहाल वो ठीक हैं. मैं खुश हूं कि मैंने जो किया उसमें मेरी फैमिली ने मेरा सपोर्ट किया."


ये भी पढ़ें :-


Raveena Tandon ने शेयर किया रस्क पर पैर रखने वाले बेकरी वर्कर का वीडियो, बोलीं- उम्मीद है ये लोग जल्द पकड़े जाएंगे


KBC 13: फीमेल कंटेस्टेंट ने Amitabh Bachchan से जताई अपने होने वाले पोते-पोती के नामकरण की इच्छा, Big B ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें वीडियो