सिंगिग सेन्सेशन नेहा कक्कड़ साल 2006 में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. अपनी शानदार सिंगिंग से उन्होंने अपने फैंस के दिलों में जो जगह बनाई है वो भी इतने कम वक्त में, वाकई तारीफ के काबिल है. उनकी काबीलियत अब इस बात से भी आंकी जा सकती है कि कभी शो की कंटेस्टेंट रही नेहा आज इस शो की जज हैं.


सिंगर-म्यूजीशियन विशाल ददलानी ने अपनी 'इंडियन आइडल' की को-जज नेहा कक्कड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सिंगिंग आधारित शो की एक्स कंटेस्टेंट से इतने प्रभावित हैं कि उनसे सुझाव लेना चाहते हैं. सफल सिंगर नेहा ने साल 2006 में शो हिस्सा लिया था.



ददलानी ने कहा, "नेहा की कहानी अद्भुत है. वह उसी शो की निर्णायक बनी हैं, जो कभी इस शो की कंटेस्टेंट बनी थीं, यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है." उन्होंने कहा, "मैं किसी भी टेलीविजन शो में कभी भी प्रतियोगी नहीं रहा हूं. मैं कई कॉलेज प्रतियोगिताओं का हिस्सा रहा हूं और टीवी शो का हिस्सा बनना बहुत अलग बात है."



ददलानी का मानना है रियलिटी शो का प्रतियोगी बनने के लिए मेहनत और समर्पण होता है.