सिंगर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की चर्चा काफी समय से हो रही है. इंडियन आइडल से सेट पर पहुंतचे दोनों के परिवार वालो ने इन स्टार्स की शादी के लिए 14 फरवरी की तारीख फाइनल कर दी थी. ऐसे में जहां फैंस पहले से ही काफी कंफ्यूज थे इसी बीच शादी का वीडियो भी सामने आ गया है. इसके साथ ही आदित्य नारायण का का इस मामले पर रिएक्शन भी सामने आ चुका है.


वायरल हो रहे इस वीडियो में नेहा और आदित्य फेरे लेते नजर आ रहे हैं. शादी का पूरा मंडप 'इंडियन आइडल 11' के सेट पर लगा दिखाई दे रहा है. शादी में शो के कंटेस्टेंट बराती बने थे. वहीं शो के जज हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया, आदित्य और नेहा के लिए गिफ्ट लेकर पहुंची थीं. अब अपनी शादी को लेकर आदित्य नारायण ने चुप्पी तोड़ी है.





आदित्य ने आईबी टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "अगर मैं अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लूंगा तो मैं खुद इसकी घोषणा करूंगा. शादी, मेरे लिए एक बहुत बड़ा फैसला है. मैं इसे छुपाऊंगा नहीं. सच ये है कि यह सब एक मजाक के तौर पर शुरू हुआ था. जिसे लोगों ने गंभीरता से ले लिया."





आदित्य ने इस शादी को फेक बताते हुए कहा, "कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बहुत कुछ चल रहा है, जो कि गलत है. कोई भी मीडिया पर्सन हमारे पास सच्चाई जानने के लिए नहीं आया. ये सब सिर्फ एक रियलिटी शो की टीआरपी के लिए किया गया. शो के मेकर्स ने हमसे जो करने को कहा, हमने किया लेकिन ये सब एक मजाक था."





आदित्य के साथ साथ उनके पापा उदित नारायण ने भी इस शादी को लेकर रिएक्ट किया है. उदित नारायण ने कहा, "आदित्य हमारा इकलौता बेटा है. हम उसकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर उसकी शादी की अफवाह सही होती तो मैं और मेरी पत्नी इस दुनिया में सबसे खुश होते. अगर कुछ दिनों में आदित्य की शादी हो रही होती तो वह अपने माता-पिता को सूचित करता. लिंक-अप और शादी की अफवाहें सिर्फ इंडियन आइडल की टीआरपी को बढ़ाने के लिए हैं. नेहा बहुत अच्छी लड़की है. हमें उसे अपनी बहू स्वीकार करने में जरा भी हिचक नहीं होगी."