VIDEO: मम्मी ने बिना पूछे इस लड़के से तय कर दी नेहा कक्कड़ की शादी, यहां देखिए पूरा वीडियो
हाल ही में नेहा कक्कड़ की मम्मी ने रियलिटी शो के दौरान बेटी नेहा और आदित्य नारायण की शादी पक्की करने का ऐलान किया है. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Neha Kakkar And Aditya Narayan Wedding: सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरें काफी तेजी से फैल रही हैं. वहीं अब इन खबरों पर रियलिटी शो 'इंडियल आइडल 11' में नेहा और आदित्य के मम्मी-पापा ने मुहर भी लगा दी है. शो के सेट से सामने आया एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों स्टार सिंगर्स के मम्मी-पापा शादी की बात करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान नेहा जहां पूरी तरह से हैरान हैं तो वहीं आदित्य खुशी से झूमते दिखाई दे रहे हैं. ये शादी नेहा की मम्मी ने नेहा से पूछा बिना ही तय कर दी है. माना जा रहा है कि नेहा और आदित्य के मम्मी-पापा इस शो में दोनों की शादी पक्की करने के सिलसिले में आये थे. दोनों पेरेंट्स ने जमकर दोनों की शादी को लेकर मस्ती कर रहे हैं. आदित्य के पेरेंट्स ने शादी का प्रस्ताव नेहा के मम्मी को दिया है और नेहा की मां ने शादी के लिए हां कर दी है.
नेहा पूछती है, यहां क्या हो रहा है? तो उनकी मम्मी कहती हैं हम तेरी शादी आदित्य के साथ पक्की कर रहे हैं. यह सुनकर नेहा शौक में चली जाती है, आदित्य ख़ुशी से फूल ही नहीं समां पाते हैं. वह नेहा की मम्मी के पास जाते हैं और उन्हें “मम्मी जी बुलाता है और उनका आशीर्वाद लेता है. नेहा यह देखकर चौक जाती है और उनके समझ में कुछ नहीं आता है. वह इस बारे में अपनी मां से बात करती है तो उनकी मां कहती हैं कि बेटा, यह सब सच है. तब नेहा कहती है, “आपको मुझसे इस बारे में बात करनी चाहिए. मुझसे पूछना तो था." फिर उनकी मां कहती है, "उन्होंने फैसला कर लिया है और यहीं फाइनल है."
वहीं आदित्य के माता भी नेहा के साथ मस्ती करते नज़र आते हैं और कहते हैं कि वे नेहा को अपने घर की बहू बनाना चाहते हैं. इसके साथ ही आदित्य की मम्मी भी नेहा की खूब तारीफें करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में बताया गया है कि नेहा और आदित्य की शादी की वैलेंटाइन डे यानि कि 14 फरवरी को होने वाली है. हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा की ये यूं ही शो के दौरान दोनों परिवारों की मस्ती है या असल में इन दोनों की अरेंज मैरिज होने वाली हैं.
आपको बता दें कि कुछ ही महीनों पहले नेहा और अभिनेता हिमांश कोहली का ब्रेकअप हुआ है. कई बार शोज के दौरान नेहा हिमांश को लेकर इमोशनल हो चुकी हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड