Neha Kakkar Viral Video: नेहा कक्कड़ का गाना सुनकर भड़क गए थे अनु मलिक, बोले- 'मुंह पर मारूं थप्पड़'
Neha Kakkar Viral Video: नेहा कक्कड़ का ऑडिशन का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो गाना गाती दिख रही हैं. नेहा का गाना सुनकर अनु मलिक भड़क जाते हैं.
Neha Kakkar Viral Video: सिंगर नेहा कक्कड़ आज इंडस्ट्री का जाना-पहचाना सितारा हैं. नेहा ने इंडस्ट्री में अपने गानों से खूब धूम मचाई है. उनके गाने चार्ट बीट पर टॉप पर रहते हैं. नेहा ने इंडियन आइडल से अपने करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले वो जगराते में गाती थीं.
इंडियन आइडल में दिखी थीं नेहा कक्कड़
2006 में नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल 2 में नजर आई थीं. वो इस सीजन की कंटेस्टेंट थीं. अब शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ किसी दूसरे कंटेस्टेंट का हाथ पकड़कर गाना गाती हैं. वो ऐसा लगता है सॉन्ग जाती हैं. जजेस की कुर्सी पर अनु मलिक, सोनू निगम और फराह खान बैठे हैं. नेहा का गाना सुनकर अनु मलिक गुस्से में आ जाते हैं.
अनु मलिक कहते हैं- नेहा कक्कड़ तेरी आवाज सुनकर लगता है कि अपने मुंह पर मारूं थप्पड़. (ऐसा बोलकर वो अपने मुंह पर थप्पड़ मारते भी हैं) क्या हो गया है तुझे.
View this post on Instagram
इन शोज में दिखीं नेहा कक्कड़
बता दें कि नेहा अपनी इस जर्नी में बहुत आगे आ गई हैं. उन्होंने इंडियन आइडल के कई सीजन जज किए हैं. उन्होंने इंडियन आइडल 10, सीजन 11, सीजन 12 जज किए हैं. इसके अलावा वो शो जो जीता वो ही सुपर स्टार में नजर आई थीं. उन्होंने कॉमेडी सर्कस का तानसेन भी किया था. उन्होंने सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स 2017 जज किया था. इसके अलावा वो खतरा खतरा खतरा में कंटेस्टेंट भी थीं.
नेहा ने सेकंड हैंड जवानी, सनी सनी, लंदन ठुमकदा, कर गई चुल, मिले हो तुम, काला चश्मा, चीज बड़ी, बदरी की दुल्हनिया, कोका कोला, एक तो कम जिंदगानी जैसे कई हिट गाने दिए हैं.
ये भी पढ़ें- हॉलीवुड में एंट्री करने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने क्यों खोला था अपना प्रोडक्शन हाउस? एक्ट्रेस की मां ने बताया राज