Neha Kakkar ने की लठैत दादी की मदद, वॉरियर आजी उर्फ शांताबाई को दिए 1 लाख रुपये
स्टेज पर जाकर नेहा कक्कड़ ने अपना बहुत बड़ा दिल दिखाते हुए शांताबाई पवार उर्फ वॉरियर आजी को एक लाख रुपये देकर उनकी मदद की.
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में नए साल के मौके पर कई गेस्ट आने वाले है. जिसमें से एक है शांताबाई पवार उर्फ वॉरियर आजी. जी हां, शांताबाई पवार उर्फ वॉरियर आजी सिंगिंग शो के सेट पर पहुंची जहां उन्होंने जमकर मस्ती की और साथ ही लाठी काठी परफॉर्म करती नज़र आई. जिसे देखकर सभी हैरान हो गए. आपको बता दें, शांताबाई ने सिर्फ आठ साल की उम्र से ही लाठी काठी परफॉर्म करना शुरु कर दिया था. उन्होंने बताया, '‘जब पूरे देश भर में लॉकडाउन लग गया था तो उन्होंने बर्तन बजाकर लोगों को अपनी परफॉर्मेंस से जागरूक किया. इस समय वो 10 अनाथ लड़कियों को पाल रही है.'’
लठैत दादी की जय हो, कई के पसीने छुड़ा देगी ???????????? pic.twitter.com/UpeLpPkirY
— Dadi Chandro Tomar (@realshooterdadi) July 24, 2020
शांताबाई पवार ने आगे बताया कि, ‘वो 10 लड़कियों को अपने पास रख रही है. उनकी देखभाल कर रही हैं. कई बार लॉकडाउन में ऐसा भी हुआ है कि लड़कियों का पेट भरने के लिए मैं खुद भूखी रही.’ जिस सुनकर नेहा कक्कड़ की आखों में आसू आ गए और वो अपने आप को रोक नहीं पाई. स्टेज पर जाकर नेहा कक्कड़ ने अपना बहुत बड़ा दिल दिखाया और शांताबाई पवार उर्फ वॉरियर आजी को एक लाख रुपये दिए.
वहीं कुछ दिनों पहले शांताबाई पवार उर्फ वॉरियर आजी सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई थी. आपको बता दें, शांताबाई की उम्र 80 साल है. उनका कहना है कि अब उनको इस उम्र में लाठी काठी एक्ट करने में काफी समस्या होती है. नेहा कक्कड़ को अक्सर कई बार ऐसे देखा गया है कि उन्होंने कई जरुरतमंद लोगों की मदद की है.