ब्रेकअब के बाद टूट गईं थी नेहा कक्कड़, खत्म करना चाहती थीं अपनी जिंदगी
नेहा दो साल से अभिनेता हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं, मगर बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद नेहा काफी मायूस रहने लगीं. प्यार में चोट खाईं नेहा ने कई मौकों पर सोशल मीडिया के जरिए अपने दर्द को सभी के साथ जाहिर किया था.
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सोनी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल को जज करती नजर आ रही हैं. शो के बीते एपिसोड में नेहा कक्कड़ को एक कंटेस्टेंट के गाने को सुन कर इमोशनल होते हुए भी देखा गया था. शायद इस गाने ने नेहा को उनके प्यार की याद दिला दी थी.
बता दें कि नेहा दो साल से अभिनेता हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं, मगर बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद नेहा काफी मायूस रहने लगीं. प्यार में चोट खाईं नेहा ने कई मौकों पर सोशल मीडिया के जरिए अपने दर्द को सभी के साथ जाहिर किया था.
शनिवार के एपिसोड के दौरान शो कंटेस्टेंट अस्मत से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब डिप्रेशन में थीं. उन्होंने कहा, ''उनकी जिंदगी में अभी अच्छा वक्त चल रहा है, लेकिन एक वक्त था जब मैं जीना ही नहीं चाहती थीं. उस वक्त मैं बुरी तरह से टूट चुकीं थीं. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि मेरी जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है.''
मगर अपने ब्रेकअप के बाद नेहा उबरीं और आज खुश हैं.
नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल की एक मात्र ऐसी कंटेस्टेंट रही हैं, जिन्होंने न सिर्फ शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था बल्कि वह शो की जज भी बनीं. नेहा आज इंडस्ट्री खनकती आवाज की मालिक हैं और उन्होंने कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज़ के जिरए हिट कराया है.
यहां पढ़ें
BUZZ: हिमांश कोहली के बाद अब विभोर को डेट कर रही हैं नेहा कक्कड़, सिंगर ने दिया रिएक्शन
ब्रेकअप के बाद फिर झलका हिमांश कोहली के लिए नेहा कक्कड़ का प्यार, बोलीं- वो नफरत का हकदार नहीं