धनश्री के जन्मदिन पर Neha Kakkar ने ऐसे दी बधाई... 'मैंने पायल है छनकाई' विवाद पर ट्रोलर्स को दिखाया ठेंगा
Dhanashree Verma Birthday: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल में मैंने पायल है छनकाई गाने को रिक्रिएट किया है इसमें कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा भी नजर आई हैं.
![धनश्री के जन्मदिन पर Neha Kakkar ने ऐसे दी बधाई... 'मैंने पायल है छनकाई' विवाद पर ट्रोलर्स को दिखाया ठेंगा neha kakkar wish happy birthday to dhanashree verma amid troll calls her o sajna partner धनश्री के जन्मदिन पर Neha Kakkar ने ऐसे दी बधाई... 'मैंने पायल है छनकाई' विवाद पर ट्रोलर्स को दिखाया ठेंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/96f55e57fca910adb1c1f416872ea57d1664385073641505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanashree Verma Birthday: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल में अपना गाना ओ सजना (O Sajna Song) रिलीज किया है जिसमें उनके साथ कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा भी हैं. इस गाने में धनश्री ने डांस स्टेप्स दिए हैं. धनश्री ने 27 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर नेहा ने उन्हें जोरदार अंदाज में बधाई दी. नेहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके धनश्री को अपनी ओ सजना पार्टनर करके जन्मदिन की मुबारकबाद दी. इस पोस्ट से पता चलता है कि नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया ट्रोल से खास फर्क नहीं पड़ा है.
नेहा ने लिखा धनश्री के लिए प्यार भरा मैसेज
धनश्री वर्मा ने 27 सितंबर को बर्थडे मनाया था. धनश्री के बर्थडे के एक दिन बाद नेहा कक्कड़ ने देर से ही सही, लेकिन आज खास अंदाज में धनश्री वर्मा को बर्थडे विश किया है. नेहा कक्कड़ ने धनश्री वर्मा संग अपने ओ सजना गाने पर डांस करते हुए एक स्पेशल BTS वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नेहा और धनश्री दोनों ही मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.
नेहा के इस कैप्शन को पढ़कर फैंस को अंदाजा हो गया कि उनपर चारों तरफ हो रही ट्रोलिंग का कोई खास असर नहीं पड़ा. बल्कि इस गाने पर डांस वीडियो शेयर कर नेहा ट्रोलर्स को ठेंगा दिखाती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा- एक ब्यूटीफुल सोल और टैलेंटेड गर्ल को हैप्पी बर्थडे. लव यू धनश्री वर्मा. मेरी ओ सजना पार्टनर. धनश्री वर्मा ने भी आई लव यू टू कहते हुए नेहा को कमेंट बॉक्स में शुक्रिया कहा.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़
नेहा और धनश्री का ये गाना फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के गाने 'मैंने पायल है छनकाई (Maine Payal Hai Chankai)' का रिक्रिएटेड वर्जन है. इस गाने को लेकर नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. धनश्री ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ओ सजना गाने को पुराने आइकॉनिक गाने से बेहतर बताया था. बता दें कि, नेहा कक्कड़ के हालिया रिलीज गाने 'ओ सजना (O Sajna Song)' में धनश्री वर्मा, टीवी अभिनेता प्रियांक शर्मा और नेहा कक्कड़ हैं. गाने को तनिष्क बागची ने संगीत दिया है और खुद नेहा कक्कड़ ने इसे गाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)