Neha Marda Birthday: 'डोली अरमानों की' उठा घर-घर में छाईं नेहा मर्दा, अब 'मीत' से बदल रहीं दुनिया की रीत
Neha Marda: वह अपनी अदाओं से हर किसी का दिल लूट लेती हैं. साथ ही, अदाकारी का जादू चलाने में भी माहिर हैं. बात हो रही है नेहा मर्दा की, जिनका आज बर्थडे है.
Neha Marda Unknown Facts: टीवी की दुनिया की बेहतरीन अदाकाराओं में उनका नाम शुमार है. पहले वह 'बालिका वधू' में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने 'डोली अरमानों की' उठाई. यकीनन हम जिक्र कर रहे हैं नेहा मर्दा का, जिनका नाम ही पहचान के लिए काफी है. 23 सितंबर 1975 के दिन कोलकाता में मारवाड़ी परिवार में जन्मी नेहा की जिंदगी भी बेहद दिलचस्प रही है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको नेहा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
वूगी-वूगी ने दिलाई पहचान
नेहा ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो बूगी-वूगी से की थी. उन्होंने साल 2004 के दौरान बतौर कंटेस्टेंट इस शो में हिस्सा लिया और विनर भी रहीं. वहीं, जब नेहा 21 साल की थीं, उस वक्त उन्होंने इस शो को जज भी किया. हालांकि, छोटे पर्दे पर बतौर एक्ट्रेस उन्होंने अपना पहला कदम सीरियल साथ रहेगा ऑलवेज से बढ़ाया था. इसके बाद वह सीरियल घर एक सपना में नजर आईं, जिसमें उन्होंने श्रुति का किरदार निभाया.
अपने किरदारों से घर-घर में छाईं नेहा
साल 2006 के दौरान नेहा ने ममता सीरियल में काम किया और घर-घर में अपनी पहचान बना ली. इसके बाद वह बालिका वधू, जो इश्क की मर्जी वो रब की मर्जी, मीठी छुरी नंबर 1, एक हजारों में मेरी बहना है और देवों के देव... महादेव में नजर आईं.
कई रियलिटी शो में दिखाया अपना दम
नेहा मर्दा ने अपना दमखम कई रियलिटी शो में भी दिखाया. उन्होंने झलक दिखला जा 4, किचन चैंपियन 4 और नचले वे विद सरोज खान आदि रियलिटी शो में अपने डांस का जलवा दिखाया. इसके अलावा वह खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में खतरों से भी खेल चुकी हैं.
इन शो से मिलीं शोहरत की बुलंदियां
बता दें कि डोली अरमानों की सीरियल ने नेहा मर्दा को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं. इसके अलावा वह लाल इश्क, क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी और कुंडली भाग्य में भी काम कर चुकी हैं. फिलहाल नेहा मर्दा टीवी सीरियल मीत: बदलेगी दुनिया की रीत में अपनी अदाकारी का जादू दिखा रही हैं.