Neha Marda On Her Fear Before Delivery: ‘डोली अरमानों की’ फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) कुछ समय पहले ही मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने अपने घर में एक बेटी का स्वागत किया है. प्री-मेच्योर डिलीवरी से जन्मी नेहा मर्दा की बेटी का चेहरा अभी तक रिवील नहीं किया गया है, इस बीच एक्ट्रेस ने बताया कि डिलीवरी से पहले उन्हें किस चीज का खौफ सता रहा था.


मां बनने से पहले नेहा मर्दा को था इसका डर


नेहा मर्दा छोटे पर्दे की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. नेहा शादी के 10 साल बाद मां बनी हैं. अप्रैल 2023 में उनकी प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई थी. अब हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में नेहा ने बताया कि मां बनने के बाद उनका सबसे बड़ा डर क्या था. एक्ट्रेस ने कहा, “मां बनने से पहले मेरा सबसे बड़ा डर था कि मैं दूध नहीं दे सकूंगी. भले ही मैं हेल्दी खाने को लेकर काफी पर्टिकुलर हूं और अच्छी लाइफस्टाइल को फॉलो करती हूं, लेकिन फिर भी डर था.”






नेहा मर्दा ने आगे बताया, “ये इनसिक्योरिटी हमेशा से थी. हो सकता है, ऐसा इसलिए हो, क्योंकि मैंने इस बारे में अपने फ्रेंड सर्कल से बहुत कुछ सुना था. उन्होंने बच्चे को जन्म दिया और उन्हें एहसास हुआ कि वे दूध नहीं पिला सकते हैं और मैं हमेशा से अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराना चाहती थी. जब मैंने पहली बार उसे फीड कराया, बतौर मां ये मेरे लिए एक रिवॉर्डिंग मोमेंट था.”


नेहा मर्दा का करियर


नेहा ने साल 2005 में टीवी शो ‘साथ रहेगा ऑलवेज’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले वह शो ‘बूगी वूगी’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं, यहां तक कि एक एपिसोड को भी जज कर चुकी हैं. एक्टिंग में कदम रखने के बाद नेहा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक शोज में काम किया, जिनमें ‘घर एक सपना’, ‘ममता’, ‘श्श्श्श्श... कोई है’, ‘कहे ना कहे’, ‘बालिका वधू’, ‘जो इश्क की मर्जी वो रब की मर्जी’, ‘श्रद्धा’, ‘देवों के देव...महादेव’, ‘क्यों रिश्तों की में कट्टी बट्टी’ जैसे शोज शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- ‘ननद’ Saba के मिसकैरेज पर प्रेग्नेंट Dipika Kakar का छलका दर्द, बोलीं- ‘मैं भी इस फेज से गुजरी हूं’