19 दिन बाद Neha Marda की प्री-मेच्योर बेटी हॉस्पिटल से हुई डिस्चार्ज, एक्ट्रेस ने किया ग्रैंड वेलकम
Neha Marda Daughter Video: टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने कुछ दिन पहले ही प्री-मेच्योर डिलीवरी के जरिए एक बेटी को जन्म दिया था. अब एक्ट्रेस ने अपने घर में बेटी का ग्रैंड वेलकम किया.
![19 दिन बाद Neha Marda की प्री-मेच्योर बेटी हॉस्पिटल से हुई डिस्चार्ज, एक्ट्रेस ने किया ग्रैंड वेलकम Neha Marda welcomed her daughter after 19 days of her delivery watch video here 19 दिन बाद Neha Marda की प्री-मेच्योर बेटी हॉस्पिटल से हुई डिस्चार्ज, एक्ट्रेस ने किया ग्रैंड वेलकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/dc2ddcc52b1748a4504ddd1aad7ca4ac1682592578013454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neha Marda Daughter Grand Welcome: ‘डोली अरमानों की’ फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा कुछ दिन पहले ही मां बनी हैं. उन्होंने प्री-मेच्योर डिलीवरी से एक बेटी का स्वागत किया था. नेहा मर्दा की बेटी 19 दिनों से हॉस्पिटल में थीं, जो अब डिस्चार्ज हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने खास अंदाज में अपनी लाडली का वेलकम किया है. इसका वीडियो भी सामने आया है.
नेहा मर्दा और उनके पति आयुष्मान अग्रवाल शादी के 10 साल बाद पहली बार माता-पिता बने. प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में आई कॉम्पलीकेशन के बाद नेहा मर्दा की प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई थी. उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस की बेटी प्री-मेच्योर डिलीवरी से हुई थी, इसलिए वह हॉस्पिटल में ही थी. अब एक्ट्रेस ने दिखाया कि उनका घर में कैसे स्वागत हुआ.
नेहा ने बेटी का किया ग्रैंड वेलकम
नेहा मर्दा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के स्वागत का एक वीडियो शेयर किया है. नेहा ने अपने घर को बलून से सजा रखा था. फिर बेबी को आने के बाद उन्होंने अपनी लाडली का प्यारा ग्रैंड वेलकम किया. वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, “आखिरकार!! हमारी एंजल घर आ गई. एक्साइटमेंट, खुशहाली, एंग्जाइटी, डर, सरप्राइज और संतुष्टि से भरे इमोशंस शेयर कर रही हूं.”
View this post on Instagram
नेहा मर्दा की बेटी NICU में थी भर्ती
नेहा मर्दा ने बताया था कि उनका बीपी की वजह से प्रेग्नेंसी के आखिर में थोड़ी कॉम्पलीकेशन हो गई थी, लेकिन फिर सब ठीक हो गया. बेबी की प्री-मेच्योर डिलीवरी के तुरंत बाद उसे NICU में भर्ती करा दिया गया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी लाडली जल्दी पैदा होने की वजह से बहुत पतली है.
बता दें कि, नेहा मर्दा ‘बालिका वधू’, ‘डोली अरमानों की’, ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’, ‘पिया अलबेला’ और ‘साथ रहेगा ऑलवेज’ जैसे डेली सोप में बहू का किरदार निभाकर ऑडियंस का दिल जीत चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Dipika Kakar की ननद Saba Ibrahim, प्रेग्नेंसी में आईं ये दिक्कतें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)