Neha Pendse Birthday: एक्ट्रेस नेहा पेंडसे लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो फिल्में और टीवी दोनों करती हैं. उनकी फिल्म में आई कम इन मैडम से खूब नेम फेम पाया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया था कि इस शो के बाद से वो अपने काम से खुश नहीं थीं.


'न चाहते हुए भी किया काम'
पिंकविला से बातचीत में उन्होंने बताया था- 'ईमानदारी से कहूं तो मैं कुछ समय से सोच रही थी कि मैं जो कर रही थी उससे खुश नहीं थी. में आई कम इन मैडम के बाद मेरी लाइफ में ये फेज आया था. मैं अपने काम से बिल्कुल खुश नहीं थी. मेरे पास मना करने की हिम्मत नहीं थी.'


'एक्टर के तौर पर हम बहुत इंसिक्योर होते हैं. हम इंडिपेंडेंट होते हैं. अपना ख्याल खुद रखते हैं. मुझे बिग बॉस से पहले ये बात ज्यादा खल रही थी कि मैंने उन चीजों के लिए हां क्यों कहा जो मैं करना नहीं चाहती थी. बिग बॉस के बाद मेरे अंदर मना करने की हिम्मत आ गई. 2019 में मैंने कुछ भी काम नहीं किया था. लेकिन 2019 के अंत तक मैंने एक खूबसूरत मराठी फिल्म शूट की है.' 






इन शोज में दिखीं नेहा पेंडसे


उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने कैप्टन हाउस, पड़ोसन, हसरतें, मीठी मीठी बातें, रिश्ते, घर एक मंदिर, खुशी, भाग्यलक्ष्मी, मधुबाला-एक इश्क एक जुनून, में आइ कम इन मैडम?, बिग बॉस 12, खतरा खतरा खतरा, भाबीजी घर पर हैं, मे आइ कम इन मैडम 2? जैसे शोज किए हैं. 


एक्ट्रेस ने फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने प्यार कोई खेल नहीं, दीवाने, तुम से अच्छा कौन है, देवदास, गोलमाल, Nothing but Life, ड्रीम, इंस्पेक्टर झांसी, दिल तो बच्चा है जी, सूरज पे मंगल भारी, जून जैसी फिल्में की हैं.


बता दें कि 29 नवंबर को एक्ट्रेस बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. 


ये भी पढ़ें- मुश्किल समय में भी हिना खान खुद को रख रही हैं मोटिवेट, कहा- 'वक्त कैसा भी हो, चमकना बंद मत करो'