बिग बॉस 12: दीपिका को मिला नेहा का साथ, कहा- बेवजह निशाना बनाया जा रहा है
बिग बॉस 12: लग्जरी बजट टास्क के दौरान नेहा पेंडसे सभी घरवालों के निशाने पर रहीं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला. नए हफ्ते की शुरुआत के बाद से ही दीपिका कक्कड़ सभी घरवालों के निशाने पर आ चुकी हैं. लग्जरी बजट टास्क के दौरान भी जब दीपिका एक टीम की संचालक थी तो घरवाले उनका साथ देते हुए दिखाई नहीं दिए. हालांकि अब घर में अकेली पड़ी दीपिका को बिग बॉस के घर में उनकी अच्छी दोस्त रही नेहा पेंडसे का साथ मिल गया है.
वैसे तो नेहा पेंडसे का घर से इतनी जल्दी बाहर जाना सबको हैरान करने वाला था. लेकिन वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरों के बीच नेहा ने दीपिका को सपोर्ट किया है. नेहा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मुझे दीपिका के लिए बुरा लग रहा है. मीड वीक इविक्शन में उसने श्रीसंत की बजाए मेरा नाम लिया, बस केवल इसी बात के लिए उसे निशाना बनाया जा रहा है.''
I feel bad for Dipika, she is been targeted too strongly for a comparatively small mistake of taking Shree’s name over me ... wish I was there to comfort her. . Also wondering , what stopped Dipika from showing mirror to Urvashi for being unreasonably upset with Deepak ?
— Nehha Pendse (@NehhaPendse) October 16, 2018
बता दें कि मीड वीक इविक्शन में जब घरवालों से राय मांगी गई थी तो दीपिका ने श्रीसंत के घर से बाहर होने के लिए वोट किया. दीपिका के इस एक्शन के बाद से ही सभी घरवालों ने उनके खिलाफ नेगेटिव होने का मत बना लिया है.
हालांकि लग्जरी बजट टास्क के दौरान दीपिका के लिए राहत की बात यह रही कि उनसे बदला लेने की बात कहने वाले श्रीसंत उन्हीं की साइड से खेले.