रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज इस हफ्ते का दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. सलमान खान आज के एपिसोड में घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा भी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा पेंडसे करणवीर की तुलना में कम वोट मिलने के चलते घर से बाहर हो चुकी हैं.

इससे पहले बिग बॉस के सीजन 12 में पिछले दो हफ्तों से इविक्शन को लेकर कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिले हैं. पहले तो बिग बॉस ने अनूप जलोटा को घर से बेघर करने की बजाए सीक्रेट रूम भेजने का फैसला किया. इसके बाद मिड वीक इविक्शन में भी श्रीसंत को बेघर करने की बजाए सीक्रेट रूम में भेज दिया गया.



लेकिन इसके बाद बिग बॉस ने करणवीर और नेहा को चौंकाते हुए कहा कि आप दोनों पहले की तरह बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड हैं. बिग बॉस के इस ट्विस्ट से ही साफ हो गया था कि हफ्ते के अंत में नेहा या करणवीर में से किसी एक को घर से बाहर जाना होगा. इससे बाद नेहा को करणवीर से कम वोट मिलने के चलते घर से बेघर किया गया.

Bigg Boss 12: इस हफ्ते हुआ रियल इविक्शन, ये कंटेस्टेंट्स हुई बेघर

लेकिन सामने आई खबरों की मानें तो नेहा को घर से बाहर किए जाने की एक वजह उनको मिलने वाली हाई सैलेरी थी. द खबरी ने दावा किया है कि नेहा पेंडसे को हर हफ्ते 20 लाख रुपये दिए जाते थे. साथ ही दावा किया जा रहा है कि नेहा इतनी ज्यादा फीस लेने के बावजूद शो को ज्यादा कंटेंट नहीं दे पा रही थीं और इसी के चलते मेकर्स ने उन्हें घर से बेघर करने का प्लान बनाया.

बिग बॉस 12: नेहा पेंडसे हुईं घर से बेघर, हैरान करने वाली हैै वजह