रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज इस हफ्ते का दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. सलमान खान आज के एपिसोड में घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा भी करने वाले हैं. सलमान खान ने बीते एपिसोड में ही साफ कर दिया था कि इस हफ्ते रिएल इविक्शन देखने को मिलेगा, जिसका मतलब ये हुआ कि करणवीर या फिर में से किसी एक को घर से बाहर जाना होगा.
बिग बॉस के सीजन 12 में पिछले दो हफ्तों से इविक्शन को लेकर कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिले हैं. पहले तो बिग बॉस ने अनूप जलोटा को घर से बेघर करने की बजाए सीक्रेट रूम भेजने का फैसला किया. इसके बाद मिड वीक इविक्शन में भी श्रीसंत को बेघर करने की बजाए सीक्रेट रूम में भेज दिया गया.
लेकिन इसके बाद बिग बॉस ने करणवीर और नेहा को चौंकाते हुए कहा कि आप दोनों पहले की तरह बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड हैं. बिग बॉस के इस ट्विस्ट से ही साफ हो गया था कि हफ्ते के अंत में नेहा या करणवीर में से किसी एक को घर से बाहर जाना होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे कम वोट मिलने के चलते नेहा पेंडसे इस हफ्ते घर से बेघर हो गई हैं. बता दें कि इविक्शन वाले एपिसोड की शूटिंग शुक्रवार को ही पूरी कर ली गई थी. ऐसे में आज के एपिसोड में नेहा के बाहर होने का औपचारिक एलान होना बाकी है.