Junooniyat: इस एक्ट्रेस के साथ होगा अंकित गुप्ता और गौतम विग का लव ट्रायंगल, जानें कौन हैं ‘जुनूनियत’ की लीड हीरोइन
Junooniyat: 'बिग बॉस 16' फेम अंकित गुप्ता और गौतम विग जल्द ही टीवी शो 'जुनूनियत' में नजर आएंगे. उनके साथ 'छोटी सरदारनी' फेम एक्ट्रेस नजर आएंगी. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेस.
![Junooniyat: इस एक्ट्रेस के साथ होगा अंकित गुप्ता और गौतम विग का लव ट्रायंगल, जानें कौन हैं ‘जुनूनियत’ की लीड हीरोइन Neha Rana will be seen in the lead role with Bigg Boss 16 Contestants Ankit Gupta Gautam Vig in Junooniyat Junooniyat: इस एक्ट्रेस के साथ होगा अंकित गुप्ता और गौतम विग का लव ट्रायंगल, जानें कौन हैं ‘जुनूनियत’ की लीड हीरोइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/7064000008ef6624df6c6ce8ac809a431672631951739454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neha Rana In Junooniyat: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और गौतम विग (Gautam Vig) एलिमिनेट होने के बाद ही उनकी झोली में एक नया प्रोजेक्ट आ गिरा है. अंकित और गौतम जल्द ही टीवी के एक नए शो में नजर आएंगे, जिसका नाम ‘जुनूनियत’ हैं. इस शो में उनके साथ नजर आएंगी ‘छोटी सरदारनी’ (Choti Sarrdarni) की एक्ट्रेस नेहा राणा (Neha Rana).
अंकित-गौतम के साथ लीड में होंगी ये एक्ट्रेस
नेहा राणा लंबे समय से छोटे पर्दे पर काम कर रही हैं. उन्होंने अब तक कई शोज में काम किया है, जिनमें ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’, ‘छोटी सरदारनी’, ‘इश्क पर जोर नहीं’ जैसे नामी शोज हैं. अब ‘बिग बॉस’ के पॉपुलर फेस अंकित और गौतम के साथ एक नए शो में नजर आएंगी. इस शो का थीम लव ट्रायंगल होगा. ईटाइम्स के मुताबिक, एक सोर्स ने इस बात का खुलासा किया है अंकित और गौतम के साथ नेहा राणा लीड रोल में दिखाई देंगी.
View this post on Instagram
क्या होगी ‘जुनूनियत’ की कहानी
‘जुनूनियत’ में नेहा राणा इलाही नाम की लड़की का रोल प्ले करेंगी, जो एक महात्वाकांक्षी सिंगर होती है. उसके पिता भी एक क्लासिकल सिंगर हैं और वह भी अपने पिता की तरह सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती है. वह मासूम है, लेकिन सिंगिंग और म्यूजिक के प्रति अपने जुनून को लेकर जागरुक है. स्टोरी का रुख तब बदलेगा, जब इलाही की मुलाकात अंकित और गौतम से होगी. ये एक लव ट्रायंगल होगा.
नेहा राणा का करियर
बात करें नेहा राणा के करियर की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘इश्क पर जोर नहीं’ से की थी. इसके बाद वह ‘छोटी सरदारनी’ में दिखीं. उन्होंने ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ में भी काम किया, लेकिन हाल ही में उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया. एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें लगता है कि अब शो में उनके लिए करने के लिए कुछ भी नहीं है. इसके बाद एक्ट्रेस ने छोटा सा ब्रेक लेकर लीड रोल के लिए ऑडिशन देना शुरू हो गया था और उनकी मेहनत का नतीजा है कि उन्हें ‘जुनूनियत’ में लीड रोल मिल गया.
View this post on Instagram
वहीं, अंकित गुप्ता ‘उड़ारियां’ में नजर आ चुके हैं. जबकि गौतम ने ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘पिंजरा खूबसूरती का’ जैसे शोज में काम किया है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: साजिद ने अब्दु को किया अगाह, बोले- 'घरवाले फुटेज के लिए कर रहे हैं इस्तेमाल'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)