शक्ति अरोड़ा ने गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना से रचाई गुपचुप शादी, कुछ ऐसी हैं इनकी लव स्टोरी
टेलीविज स्टार शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना शादी में बंधन में बंध गए हैं सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए दोनों ने ये गुड न्यूज फैंस के साथ साझा की है.
![शक्ति अरोड़ा ने गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना से रचाई गुपचुप शादी, कुछ ऐसी हैं इनकी लव स्टोरी neha saxena and shakti arora wedding know beautiful love story शक्ति अरोड़ा ने गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना से रचाई गुपचुप शादी, कुछ ऐसी हैं इनकी लव स्टोरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/17144715/Untitled-collage-48.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टेलीविज स्टार शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना शादी में बंधन में बंध गए हैं. फैंस ये खबर सुनकर फैंस काफी चौंकने वाले हैं क्योंकि इस बारे में उन्होंने किसी को कोई भी जानकारी नहीं दी थी और अचानक से शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर दी. सोशल मीडिया पर शक्ति अरोड़ा ने शादी की खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन लिखा, "एक साथ होना ही सबसे अच्छा स्थान है." इसके साथ ही नेहा ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "एक सपना जो हमने देखा आज वह हकीकत हो गया."
अपने लुक की वजह से चर्चा में हैं 'उतरन' फेम अभिनेत्री टीना दत्ता, देखें तस्वीरें
शक्ति और नेहा के अन तस्वीरों को साझा करते ही फैंस इन पर लाइक करने में जुट गए. इसके साथ ही कई सारे यूजर्स कमेंट बॉक्स में उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. शक्ति और नेहा की मुलाकात स्टार प्लस के शो 'तेरे लिए' के दौरान हुई थी. बताया जाता है कि इस दौरान शक्ति एक टूटे हुए दिल को जोड़ रहे थे. लेकिन बाद में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शक्ति ने स्वीकार किया कि नेहा ने अपने प्यार का इजहार करने में एक साल का वक्त लग गया था. साल 2014 में दोनों परिवारों की मौजूदगी में रोका सेरेमनी हो गई थी. शक्ति कलर्स के चर्चित शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में लीड अभिनेता के रोल में नजर आ चुके हैं.
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि शक्ति और नेहा साल 2017 में शादी करना चाहते थे लेकिन डिमोनेटाइजेशन के कारण उन्हें अपनी शादी को पोस्टपोन करना पड़ा. बता दें कि दोनों कई सालों से रिलेशन शिप में है. साल 2014 में दोनों ने सगाई कर ली थी. इसके बाद दोनों के ब्रेक अप की खबरें भी आई हालांकि वो महज अफवाहे भर ही थीं. खैर दोनो को शादी की बधाईयां.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)