The Second Promo Of Titli: स्टारप्लस (Star Plus) हमेशा से अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन टीवी शोज (Tv Shows) लेकर आता रहा है. इसी कड़ी में चैनल ने रोमांस (Romance) से भरे हुए न्यू शो 'तितली (Titli)' को लांच किया है. नेहा सोलंकी (Neha Solanki) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) स्टारर इस शो के दूसरे प्रोमो (Second Promo) को रिलीज कर दिया गया है. इसके साथ इस शो में बहुत जल्द एक नया ट्विस्ट (New Twist) आने वाला है.


सेकण्ड प्रोमो हुआ आउट


शो के मेकर्स ने हाल ही में इसके दूसरे प्रोमो को रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो में दर्शकों को 'तितली' और 'गर्व' के किरदारों में एक बदलाव को दिखाया गया है. प्रोमों आने के बाद से दर्शकों के बीच इस बात की बैचैनी बढ़ गई है कि अब इस शो में कौन सा ट्विस्ट आने वाले है.



शो में आएगा ये ट्विस्ट


शो में अब 'गर्व' और 'तितली' की लाइफ बदलने वाली है. 'गर्व' और 'तितली' एक खुशहाल लाइफ जी रहे थे, लेकिन शादी के बाद 'तितली' की लाइफ अनजाने में बदलने वाली है. शो में अब दर्शकों को 'तितली' के किरदार के अलग-अलग रंग देखने को मिलने वाले हैं. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि 'तितली' की लाइफ में कैसे-कैसे ड्रामें आते हैं? क्या वह हमेशा के लिए एक खुशहाल जिंदगी जी पाएगी या नहीं!


नेहा सोलंकी की बात


इस शो में 'तितली' का किरदार निभा रही नेहा सोलंकी ने प्रोमो के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'तितली एक मासूम और खुशमिजाज नेचर वाली लड़की है. वह जीवन से भरपूर और आशावादी है. इन सबके साथ वो अपने 'राज' की तलाश में है. 'तितली' की ये खासियत है कि वो छोटी-छोटी बातों में प्यार और खुशी ढूंढ लेती है. 'तितली' के रोल में कई परतें हैं, लेकिन अगर वह एक ही समय में मासूम है, तो वह अपनी राय रखने में भी पीछे नहीं रहती. वो हर दिन एक नई सीख लेती है. उसकी बहुत बड़ी खासियत है कि वो निगेटिविटी में भी कुछ पॉजिटिव चीज ढूंढ लेती है.'


अविनाश मिश्रा ने कहा


इसके साथ शो में 'गर्व' का रोल करने वाले अविनाश मिश्रा ने कहा, 'मैं 'तितली' में एक वकील के रूप में नजर आने वाला हूं. शो में अपने किरदार के लिए मैं बहुत साफ और सूक्ष्म रूप रख रहा हूं. एक व्यक्ति के रूप में 'गर्व' में कई अलग-अलग परतें हैं जो देखने के लिए दर्शकों के लिए एक दिलचस्प एलिमेंट होगा. मेरा किरदार डार्क है या पॉजिटिव, ये अभी एक राज है. राज के सॉल्व को देखने के लिए व्यूअर्स को शो देखने की जरूरत है. एक अभिनेता के रूप में, खुद को परखते रहना बहुत जरूरी है. इस रोल ने मुझे वही मौका दिया है. मेरे लिए यह बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा. मैने इसमें कड़ी मेहनत की है. प्रोमो पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर मुझे लगता है कि हमने सही तालमेल बिठाया है.'


यहां लें शो का मजा


इस शो को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स 6 जून से 'तितली' को सनडे से लेकर मनडे तक स्टारप्लस पर रात 11 बजे देखकर अपना एंटरटेनमेंट कर सकते हैं. इस शो को स्क्वायर प्रोडक्शंस ने तैयार किया है.


स्टारप्लस (Star Plus) अपने दर्शकों के लिए दिलचस्प कंटेंट देने के लिए जाना जाता है. यह कहना सही होगा कि यह चैनल विशेष रूप से एक ऐसा हब है जहां दर्शक 'अनुपमा (Anupamaa)', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)', 'तेरी मेरी डोरियां', 'इमली', 'चाशनी' और फालतू', जो कैरेक्टर एम्पावरमेंट पर फोकस करता है, जैसे कई और आकर्षक शोज के अद्भुत लाइनअप को देखते हुए भावनाओं के बवंडर से गुजरते हैं. व्यूअर्स ने इस तरह के कंटेंट को खूब पसंद किया है. स्टारप्लस के शोज (Shows) में आकांक्षी महिला किरदार (Females Characters) को दिखाया गया है, जिसे दर्शकों (Viewers) का काफी प्यार मिला. कह सकते है कि शोज के ये फीमेल कैरेक्टर आज देश की न जाने कितनी महिलाओं के लिए एक सॉलिड रोल मॉडल बन चुकी है.


'तितली' में टीवी एक्टर Vatsal Sheth ने ली जबरदस्त एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर