Neha Solanki Learn Gujrati For Upcoming Tv Show: टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) की मशहूर अदाकारा (Actress) नेहा सोलंकी आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसी बीच नेहा सोलंकी (Neha Solanki) अपने गुजराती लर्न करने को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. नेहा सोलंकी ने अपने अपकमिंग टीवी शो (Upcoming Tv Show) के लिए गुजराती (Gujrati) को सीखा है. आइए जानते हैं इस बारे में सब कुछ.


इस शो के लिए सीखी गुजराती


नेहा सोलंकी ने बहुत जल्द स्टारप्लस पर ब्राडकास्ट होने वाले टीवी शो 'तितली' के लिए गुजराती को सीख लिया है. इस रोमांटिक शो में बहुत ही अलग तरह की स्टोरी देखने को मिलने वाली है. इस शो में नेहा सोलंकी 'तितली' का रोल निभा रही हैं, जो कि एक खुशमिजाज और जिन्दादिल लड़की है. इसके साथ उसे अपने लिए एक आइडियल लाइफ पार्टनर की तलाश है.


नेहा सोलंकी ने शेयर किया एक्सपीरियंस


नेहा सोलंकी ने शो को लेकर हाल ही में अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि, 'यह मेरे लिए एक बहुत ही अलग लेकिन एक नया एक्सपीरियंस है. मुझे नई चीजें सीखने में मजा आता है, जिनमें से एक गुजराती सीखना रहा. मैं इसे एंजॉय करने के साथ हर नए दिन गुजराती में एक नया वर्ड सीख लेती हूं. 'सरस छे' कुछ ऐसा है जो मैंने हाल ही में सीखा है. जैसा कि मैं 'तितली' शो में एक गुजराती लड़की की भूमिका निभा रही हूं. मुझे ये भाषा सीखनी पड़ी क्योंकि मैं नैनीताल से हूं और इस भाषा में फ्लूएंट नहीं थी. 'तितली' के रूप में खुद को ढालने के लिए मैं गुजराती सीख रही हूं. हमारे सेट पर एक ट्यूटर भी है, जिनसे मैं गुजराती सीखती हूं. गुजराती सीखना इतना मुश्किल नहीं है. जब आप नई चीजें सीखने में दिलचस्पी रखते हैं, तो सभी बाधाएं चमत्कार बन जाती हैं. अब मैं भी गुजराती पढ़ सकती हूं और मुझे ऐसा लगाता है कि मैं खुद भी गुजराती हूं जबकि मैं हूं नही. नई भाषा सीखने का गजब का एक्सपीरियंस रहा है.'


हाल ही में रिलीज हुआ प्रोमो


'तितली' के मेकर्स ने हाल ही में इसके एक प्रोमों को भी रिलीज किया है. इस शो में नेहा सोलंकी के अपोजिट अविनाश मिश्रा, 'गर्व' का किरदार निभा रहे हैं. प्रोमो में 'तितली' और 'गर्व' की ट्विस्टेड और असामान्य लव स्टोरी को दिखाया गया है. यह देखा जा सकता है कि 'गर्व' और 'तितली' एक खुशहाल जगह पर हैं, लेकिन शादी के बाद की लाइफ तितली के लिए अनजाने में चीजों को बदल देगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि 'तितली' की लाइफ में कैसा ड्रामा सामने आता है.


स्टार प्लस (Star Plus) अपने दर्शकों के लिए दिलचस्प कंटेंट देने के लिए जाना जाता है. यह कहना सही होगा कि यह चैनल विशेष रूप से एक ऐसा हब है जहां दर्शक 'अनुपमा (Anupamaa)', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)', 'तेरी मेरी डोरियां', 'इमली', 'चाशनी' और 'फालतू', जो कैरेक्टर एम्पावरमेंट पर फोकस करता है जैसे कई और आकर्षक शोज के अद्भुत लाइनअप को देखते हुए भावनाओं के बवंडर से गुजरते हैं. व्यूअर्स ने इस तरह के कंटेंट को खूब सराहा भी है. स्टारप्लस ने हमेशा अपने दर्शकों को अपनी कहानी के प्लॉट के साथ टेलीविजन स्क्रीन से जोड़े रखना सुनिश्चित किया है. स्टारप्लस के शोज में आकांक्षी महिला किरदार को दिखाया गया है, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिला है. कह सकते है कि शोज के ये फीमेल कैरेक्टर आज देश की न जाने कितनी महिलाओं के लिए एक सॉलिड रोल मॉडल बन चुकी है.


Nushrratt Bharuccha अपने फ्यूचर हसबैंड में क्या क्वालिटी चाहती हैं? 'छत्रपति' के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने किया खुलासा