Neha Solanki Visit The Flowers Market: 6 जून को रिलीज होने वाला शो 'तितली (Titli)' किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट में बना हुआ है. इसी बीच इस शो में 'तितली' का रोल करने वाली नेहा सोलंकी (Neha Solanki) ने मुम्बई (Mumbai) के दादर में मौजूद फ्लावर मार्केट (Flower Market) की विजिट को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है.
इस वजह से किया फ्लावर मार्केट का दौरा
दरअसल नेहा सोलंकी यानी शो की 'तितली' फ्लोरिस्ट के रोल में नजर आने वाली हैं. 'तितली' फूलों को बहुत पसंद करने के साथ उनसे प्यार करती है. इसके साथ वो फूलों के बारे में अच्छी मालूमात भी रखती है. 'तितली' अहमदाबाद से हैं और हाल ही में तितली मुंबई की मश्हूर फ्लावर मार्केट गईं जो दादर में है, जहां उन्होंने अपने आसपास के लोगों के साथ बातचीत की.
नेहा सोलंकी ने क्या कहा?
इस बारे में बात करते हुए नेहा सोलंकी ने कहा कि, 'जब से मुझे पता चला कि मैं एक फ्लोरिस्ट का रोल प्ले कर रही हूं, मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड थी, क्योंकि मैं नैनीताल की रहने वाली हूं, इसलिए बचपन से ही मैं हमेशा अलग अलग तरह के फूलों से घिरी रही हूं. जब मैं छोटी थी तो स्कूल ब्रेक के दौरान मैं अक्सर फ्लावर वैली घूमने जाती थी. ऐसा लगता है जैसे मैं एक फ्लोरिस्ट की भूमिका के लिए ही बनी हूं क्योंकि मैं फूलों के आसपास बड़ी हुई हूं. फूल एक खूबसूरत क्रिएशन हैं और वे हमेशा मेरे मूड को खुश करते हैं. हाल ही में मुझे मुंबई के दादर की फेमस फ्लावर मार्केट का पता चला और मैंने अपने दोस्तों के साथ वहां जाने का फैसला किया.'
'मैंने वहां फूलवालों और फ्लावर वेंडर्स के साथ बातचीत की और उनके हावभाव और ग्राहकों के साथ बातचीत करने के तरीके को समझा, ताकि एक फ्लोरिस्ट के रूप में मैं अपने रोल को पूरे परफेक्शन के साथ निभा सकूं. वहां की एक औरत ने मुझे एक फूल का कंगन तोहफे में दिया, जो उनकी तरफ से एक बहुत ही प्यारा जेस्चर था, और जो अभी भी मेरे पास रखा है. फूल बेचने वालों के साथ बातचीत करना एक अच्छा एक्सपीरियंस रहा. वे बहुत विनम्र थे, बाजार में भीड़ होने के बावजूद वे हमेशा एक मुस्कान बिखेरते है. इस रोल के लिए फ्लावर मार्केट जाना काफी मददगार रहा. मुझे अपने किरदार तितली के लिए नई चीजें सीखने का मौका मिला, जो एक फ्लोरिस्ट है.'
अविका गौर से पहले ये टीवी अदाकाराएं भी कर चुकी है बॉलीवुड में बेहतरीन डेब्यू, ये रही पूरी लिस्ट