Mann Jogiya Poster: तो यहां इश्क लड़ाते नजर आएंगे टीवी के हॉट कपल नील और ऐश्वर्या, सामने आया फर्स्ट पोस्टर
Aishwarya Sharma and Neil Bhatt Song: यह पहली बार है जब नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा दोनों शो से हटकर किसी प्रोजेक्ट में साथ आ रहे हैं.
Aishwarya Sharma and Neil Bhatt Song: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में से घर-घर में फेमस हुए अभिनेता नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है. नील और ऐश्वर्या छोटे परदे के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है. ये जोड़ी अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती है. हालांकि रियल लाइफ में दोनों एक-दूसरे के हमसफर हैं. अब खबर है कि ये रियल लाइफ जोड़ी जल्द एक नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाली है. रियल लाइफ कपल नील और ऐश्वर्या म्यूजिक वीडियो मन जोगिया में इश्क लड़ाते दिखेंगे. इसका फर्स्ट पोस्टर जारी कर दिया गया है.
गुम है किसी के प्यार में फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा अब नए वेंचर में साथ आ रहे हैं. दोनों नए म्यूजिक वीडियो मन जोगिया में कपल की तरह दिखेंगे. इस नए गाने को फेमस सिंगर यासर देसाई ने गाया है. यह पहली बार है जब दोनों कपल शो से हटकर किसी प्रोजेक्ट में साथ आ रहे हैं. आखिरी बार, कपल को स्टार प्लस के रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में देखा गया था.
नील भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपने इस नए प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर जारी किया है. इसमें दोनों साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग कमाल की है. गाने को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन नील ने लिखा कि ये बलिदान और ख्याल की कहानी है. दोनों कपल व्हाइट आउटफिट में रोमांटिक पोज में दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
इससे पहले ऐश्वर्या शर्मा ने पति नील भट्ट के साथ अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज को शेयर करते हुए टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने नए वेंचर की हिंट दी थी. कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है, दोनों अपनी फनी रील साझा करते हैं.