नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम ने भारतीय दर्शकों के बीच अपनी पैठ बना ली है और लोग इन्हें खासा पसंद भी कर रहे हैं. चाहे बात सेक्रेड गेम्स की करें या फिर मिर्जापुर की, दोनों ही एप्स पर ना तो कंटेंट की कमी है और ना ही दर्शकों की.


नेटफ्लिक्स पर एक नई फिल्म आने वाली है जिसका नाम है हाउस अरेस्ट. इस फिल्म का प्रचार नेटफ्लिक्स इंस्टाग्राम पर भी कर रही है. वहीं पर जब उसने प्रचार के लिए पोस्ट डाला तो लोग कमेंट के जरिए मिर्जापुर-2 के बारे में पूछने लगे.


कर्मचारी 40 प्रतिशत ऑफिसियल ईमेल खोलते ही नहीं हैं- रिपोर्ट


गणित के लिए नहीं मिलता है नोबेल पुरस्कार, ये हैं दिलचस्प कारण


मजेदार बात ये है कि मिर्जापुर, नेटफ्लिक्स की सीरीज नहीं है बल्कि अमेजन की सीरीज है. ऐसे में नेटफ्लिक्स ने अमेजन प्राइम वीडियो को टैग करते हुए लिखा- बताओ भाई, लोग पूछ रहे हैं.



इस पर प्राइम वीडियो के ऑफिशियल अकाउंट से जवाब दिया गया कि,"अरे सीधे-सीधे बोलो तुम्हे देखना है."


खत्म हुआ ‘मिर्जापुर 2’ इंतजार, इस महीने किया जाएगा ऑन-एयर


विकी नाम के एक यूजर ने लिखा- अपुन को मिर्जापुर-2 मांगता है.


इस पर नेटफ्लिक्स ने चुटीले अंदाज में लिखा- माफ करें, आज पर अपने पास मिर्जापुर नहीं है लेकिन बदले में हम आपको मुर्गा ऑफर कर सकते हैं.