Netflix ने Sacred Games 2 की रिलीज से पहले दिया Spoiler, फैंस ने किया ट्रोल
नेटफ्लिक्स ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में इस सीरिज का स्पॉइलर दे दिया है जिसे लेकर लोग बहुत नाराज हो रहे हैं.
![Netflix ने Sacred Games 2 की रिलीज से पहले दिया Spoiler, फैंस ने किया ट्रोल Netflix May Just Have Revealed the Biggest Spoiler About Sacred Games 2 with New Tweet, read details Netflix ने Sacred Games 2 की रिलीज से पहले दिया Spoiler, फैंस ने किया ट्रोल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/17082739/sacrade-games-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज 'सेक्रेड गेम्स' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. ट्रेलर रिलीज के बाद से हर कोई इस सीरिज की स्ट्रीमिंगका इंतजार कर रहा है. लेकिन इसी बीच नेटफ्लिक्स इंडिया ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, नेटफ्लिक्स ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में इस सीरिज का स्पॉइलर दे दिया है जिसे लेकर लोग बहुत नाराज हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि सीरिज आने से पहले ही स्पॉइलर देने की क्या जरुरत थी.
इस सीरिज के पहले सीजन के बाद सबसे ज्यादा मशहूर डायलॉग यह था 'सब मर जाएंगे बचेगा सिर्फ त्रिवेदी'. यह डायलॉग गणेश गायतोंडे (अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की तरफ से कहा गया था. पूरी सीरीज में यह ही डायलॉग सीरीज के अलग-अलग किरदारों की तरफ से दोहराया जाता रहा. अब जब नेटफ्लिक्स की तरफ एक प्रोमो लॉन्च किया है, जिसमें ऑडियो कैसेट के फ्रेम पर सीरीज के हर किरदार का चेहरा दिखाया जाता और एक के बाद एक वे सारे कैसेट के फ्रेम गिरने लगते हैं. इस प्रॉसेस के बैकग्राउंड में गणेश गायतोंडे की आवाज आती है, "कोशिश कर ले... बचा ले अपने शहर को... पर इस बार त्रिवेदी भी नहीं बचेगा."
View this post on InstagramEverything we knew was a lie! #SacredGames2 premieres 15 August.
इस प्रोमो के लॉन्च होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स नेटफ्लिक्स को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. दर्शकों की नाराजगी उनके कमेंट्स में साफ जाहिर हो रही है. वे इस प्रोमो के एक स्पॉइलर समझ रहे हैं. एक यूजर ने प्रोमो वीडियो के आधार पर ही लिखा, "नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी नहीं बचेगा." एक अन्य यूजर ने प्रोमो के देख कर अनुमान लगाया, "अब सब क्लीयर है कि सारा आतंकवाद पंकज त्रिपाठी फैला रहा है."
Iss baar Trivedi bhi nahi bachega. #SacredGames2 premieres 15 August.
— Netflix India (@NetflixIndia) July 16, 2019
बहरहार, सीरीज के दूसरे सीजन की कहानी जो भी हो. यह सीरीज विक्रम चंद्रा के 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित है. जो मुंबई के अपराध जगत की कहानी है. यह विश्वासघात. अपराध और जुनून की दास्तां बयां करती है.
दूसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से सरताज सिंह (अभिनेता सैफ अली खान) ने शहर को बचाने की अपनी लड़ाई जारी रखी और गणेश गायतोंडे (अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी) ने मुंबई के दिग्गज डॉन के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए बड़ी चुनौतियों का सामना किया.
गुरु की भूमिका निभा रहे अभिनेता (पंकज त्रिपाठी). को पिछले सीजन में गायतोंडे के 'तीसरे पिता' के रूप में पेश किया गया था. अगले सीजन को आकार देने वाली घटनाओं की श्रृंखला को सामने लाने में यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. फिल्मकार अनुराग कश्यप और नीरज घेवन ने नए सीजन का निर्देशन किया है.
देखें ट्रेलर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)