Kuch Reet Jagat Ki Aisi Hai: ससुराल वालों से दहेज वापस मांगने वाली बहू नंदिनी की कहानी, ऐसा शो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
Kuch Reet Jagat Ki Aisi Hai: शो कुछ रीत जगत की ऐसी है में एक ऐसी बहू की कहानी देखने को मिल रही है, जो दहेज लेने वालों के खिलाफ आवाज उठाएगी. साथ ही वो ससुरालवालों से अपना दहेज भी वापस मांगेगी.
![Kuch Reet Jagat Ki Aisi Hai: ससुराल वालों से दहेज वापस मांगने वाली बहू नंदिनी की कहानी, ऐसा शो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा Never seen before on TV Kuch Reet Jagat Ki Aisi Hai follows Nandini as she reclaims her dowry from her in laws Kuch Reet Jagat Ki Aisi Hai: ससुराल वालों से दहेज वापस मांगने वाली बहू नंदिनी की कहानी, ऐसा शो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/adffce6f931c531f4abdea8bd274b75c1708520146614587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kuch Reet Jagat Ki Aisi Hai: दहेज लेना अपराध है, ये सब जानते हैं, सरकार इसे रोकने के लिए सख्त कानून बना चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी देश के कई हिस्सों में इसके बिना शादी नहीं होती. इस कुप्रथा को लेकर हम बहुत सारी फिल्में और धारावाहिक (सीरियल) देख चुके हैं. लेकिन टीवी जगत में कुछ ऐसा धमाका होने वाला है जो कभी लोगों ने पहले नहीं देखा होगा. एक ऐसी बहू की एंट्री हुई है जो दहेज लेने वालों के खिलाफ ऐसा कदम उठाएगी कि देखने वाले भी हैरत में पड़ जाएंगे. ये बहू कहीं और नहीं बल्कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सीरियल 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' में दिखाई देगी. ये बहू ससुराल वालों से अपना दहेज वापस भी मांग रही है. 19 फरवरी से ये सीरियल टेलिकास्ट हो रहा है जिसमें आपको नंदिनी की कहानी देखने को मिलेगी. ये ऐसा किरदार है जिससे हर परिवार खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा.
क्या है सीरियल की कहानी
इस सीरयल की कहानी गुजरात की रहने वाली नंदिनी के लिए बुनी गई है. नंदिनी एक खुशमिजाज लड़की है, जो सबकी मदद करती है. वो रीति-रिवाज में विश्वास रखने वाली एक प्रगतिशील महिला है. उसकी परवरिश उसके मामा और मामी ने की है. घरवाले उसकी शादी फिक्स करते हैं और पूरे रीति-रिवाज के साथ धूम-धाम से शादी करते हैं. लेकिन शादी के बाद जब नंदिनी को दहेज के बारे में पता चलता है तो वो इसके खिलाफ आवाज उठाने से हिचकती नहीं है. वो ससुराल वालों से अपना दहेज वापस मांगती है.
क्यों सबसे हटके और बेहद खास है ये शो
टीवी इंडस्ट्री में दहेज प्रथा के खिलाफ कई शो देखने को मिले हैं. लेकिन ये शो बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस बार एक बहू दहेज प्रथा के खिलाफ सिर्फ आवाज ही नहीं उठाएगी, बल्कि वो दहेज वापसी की मांग करेगी. नंदिनी शो में दहेज की कुरीति का अंत करने की कोशिश में लगी है. नंदिनी महिलाओं के आत्म-सम्मान को अपमानित करने वाली सदियों पुरानी मान्यताओं को चुनौती देगी.
दमदार एक्टिंग ने जीता दिल
नंदिनी का किरदार है दमदार. इस सीरियल में नंदिनी के रोल में मीरा देवस्थले दिखी हैं. वो अपने रोल में बहुत ही शानदार दिख रही हैं. चेहरे पर मासूमियत के साथ उनकी चाल-ढ़ाल और एक्सप्रेशन कमाल के हैं. नंदिनी अपनी परंपरा का पूरा सम्मान करती है. वो पढ़ी लिखी हैं और निडर भी है. उसके मामा ने सिखाया है कि जो बात समझ ना आए उस पर सवाल करो और वो निडरता से ऐसा करती है.
मीरा के अलावा इसमें नंदिनी के पति नरेन रतनशी के रोल में अभिनेता जान खान हैं. सास-ससुर के रोल में धर्मेश व्यास और खुशी राजपूत हैं.और मामा-मामी के रोल में जगत रावत और सेजल झा हैं.
कहां देख सकते हैं शो
'कुछ रीत जगत की ऐसी है' 19 फरवरी से ऑन एयर हो गया है. शो को हर सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Rakul Preet-Jackky Wedding: एक-दूजे के हुए रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, दो रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधा कपल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)