बिग बॉस 12: कंटेस्टेंट्स को मिला है टिकट टू फिनाले हासिल करने का मौका, जीतनी होगी ये टास्क
बिग बॉस 12: कैप्टेंसी टास्क के साथ बिग बॉस ने इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को टिकट टू फिनाले हासिल करने का मौका भी दिया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिल सकते हैं. चूंकि अब बिग बॉस 12 के खत्म होने में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में मेकर्स ने घर के एक कंटेस्टेंट को टिकट टू फिनाले पाने का मौका दिया है. हालांकि कंटेस्टेंट्स को यह टिकट पाने के लिए एक मुश्किल चुनौती का सामना करना होगा.
बिग बॉस ने एलान किया है कि जो भी कंटेस्टेंट इस हफ्ते घर का नया कैप्टन बनेगा, वह कैप्टेंसी के साथ टिकट टू फिनाले भी हासिल कर लेगा. बिग बॉस ने घरवालों को इस हफ्ते जो कैप्टेंसी टास्क दिया है उसका नाम 'बीबी स्कूल टास्क' रखा गया है. इस टास्क के लिए गार्डन एरिया को स्कूल की बस में बदल दिया गया है. इसके साथ ही बिग बॉस ने कहा है कि टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को अपने विरोधी के बैग छीनने का मौका दिया जाएगा और जिसे वह कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना चाहते हैं उसके नाम के बैग को इस बस से बाहर ले जाना होगा. जिस भी कंटेस्टेंट्स का बैग बर्जर बजने से पहले बस से बाहर आ जाएगा वह कैप्टेंसी की रेस से आउट हो जाएगा.
BB School Bus task mein gharwale hain taiyaar saam, daam, dand aur bhed ka istemaal karne ke liye! Prize money aur captaincy ke daavedaari ke liye kya hogi ab ladaai? Watch #BiggBoss12 tonight at 9 PM for the dhamaka. #BB12 pic.twitter.com/sH5b0JbWTv
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 3, 2018
वहीं बात अगर नॉमिनेशन और लग्जरी बजट टास्क की करें तो इस हफ्ते घर में ये दोनों ही कार्य नहीं होंगे. बिग बॉस ने पहले ही एलान कर दिया है कि मेघा, रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन इस हफ्ते भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट रहेंगे. इतना ही नहीं पिछले हफ्ते और इस हफ्ते को मिलाकर जिस भी नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट के हिस्से में सबसे कम वोट होंगे उसका बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म हो जाएगा.