बिग बॉस ने दिया सरप्राइज, ऐसे तय होगा घर का नया कैप्टन
घरवालों की गलती की वजह से बिग बॉस ने टीआरपी टास्क को कैंसिल करने का फैसला किया था.
![बिग बॉस ने दिया सरप्राइज, ऐसे तय होगा घर का नया कैप्टन new captain will be decided by the torture task now bigg boss 12 बिग बॉस ने दिया सरप्राइज, ऐसे तय होगा घर का नया कैप्टन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/15133928/2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस ने घरवालों को नियम तोड़ने की सजा के तौर पर लग्जरी बजट को जीरो कर दिया. इसके बाद अब जब कैप्टेंसी टास्क की बारी आई तो बिग बॉस ने घरवालों की गलती की वजह से कैप्टेंसी के दोनों दावेदारों रोमिल और शिवाषीश को झटका देते हुए उसे कैंसिल कर दिया. लेकिन फिर जब घरवाले टास्क कैंसिल होने के निराश थे तो बिग बॉस ने सरप्राइज देते हुए कैप्टन चुनने का नया तरीका निकाल लिया.
दरअसल, लग्जरी बजट टास्क के बाद रोमिल और शिवाषीश कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करने में कामयाब हुए थे. बिग बॉस ने एलान किया कि जो भी कंटेस्टेंट टीआरपी टास्क का विजेता बनेगा वह घर का नया कैप्टन बन जाएगा. पर टीआरपी टास्क के दौरान घरवालों के बार-बार बर्जर बजाने की वजह से बिग बॉस गुस्सा हो गए और टास्क को कैंसिल कर दिया.
#TRP Task Updates Remote in Living Area, where HMs had to switch channel of #Romil & #Shivashish Both will Having Sessions with 1HM at a Time Whoever Video AIR more will win TRP But HMs Changing Channel every Sec Blink Blink Blink in TV Cancelled!!! pic.twitter.com/4EqtsSfAm6
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) November 14, 2018
इसके बाद करणवीर की कैप्टेंसी को कुछ वक्त के लिए आगे बढाया गया. लेकिन बाद में घरवालों को सरप्राइज देते हुए टार्चर टास्क दी है. इसके साथ ही नई टास्क में रोमिल और शिवाषीश दोनों की दावेदारी भी पहले की तरह ही कायम है. अब टार्चर टास्क में जो भी कंटेस्टेंट आखिर तक टिका रहने में कामयाब हो जाएगा वह घर का नया कैप्टन बनेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)