सीरियल 'कसम तेरे प्यार की' से जुड़ा एक नया चेहरा
![सीरियल 'कसम तेरे प्यार की' से जुड़ा एक नया चेहरा New Face Joins Kasam Tere Pyaar Mei सीरियल 'कसम तेरे प्यार की' से जुड़ा एक नया चेहरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/26105404/Kasam-compressed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अभिनेता अभिनंदन जिंदल को लोकप्रिय टीवी शो 'कसम तेरे प्यार की' में कुणाल वोहरा की भूमिका निभाने के लिए लिया गया है. कुणाल इस शो में राज सिंह बेदी (विजय कश्यप) की अवैध संतान के रूप में नजर आकर शो में कई नाटकीय मोड़ लाएंगे. वह अपने पिता से बदला लेने के लिए आए हैं.
अभिनंदन जिंदल ने अपने बयान में कहा, "अपनी अलग और बेहतरीन प्रेम कहानी के लिए तारीफें बटोर रही 'कसम..' का हिस्सा बनने का मौका मिलना काफी रोमांचक है."
अभिनंदन का कहना है कि कुणाल के रूप में नकारात्मक किरदार निभाने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं.
अभिनेता के मुताबिक, कुणाल के आने से ऋषि (शरद मल्होत्रा) और तनुजा (कृतिका सेंगर) को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि दर्शक कहानी के इस मोड़ का लुत्फ उठाएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)