एरिका फर्नांडीस और पार्थ समथान 'कासौटी जिंदगी के 2' के लिए नई 'प्रेरणा' और 'अनुराग' का किरदार निभा रहे हैं. पिछले सीजन में श्वेता तिवारी और सेज़ेन खान की बेहतरीन केमिस्ट्री ने इस जोड़ी को खास बनाया था. इस शो में विलेन का किरदार भी कम मशहूर नहीं है. 'कोमोलिका' के किरदार में उर्वशी ढोलकिया ने दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ी थी. माना जा रहा है कि कोमालिका के इस अहम किरदार को टीवी अभिनेत्री हिना खान निभाएंगी.


हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि हिना खान वास्तव में 'कोमोलिका' का किरदार निभाने वाली हैं. ऐसा बताया जा रहा है हिना अक्टूबर में शो के लिए शूटिंग शुरू कर देंगी. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आदर्श बहू 'अक्षरा' का किरदार निभाने के बाद घर में नाम बन जाने वाली हिना खान 'कसौटी...2' में नेगेटिव भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित हैं.


बीते दिनों हिना ने 'होम' के प्रीमियर में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने एकता कपूर के साथ की एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. दोनों के इस तस्वीर इस तरफ इशारा जरूर करती है कि अब हिना खान बालाजी टेलीफिल्म का हिस्सा हैं.






बता दें यह सीरियल पहसे 10 सितंबर से स्टार प्लस पर ऑनएयर किया जाना था. मगर इस शो की तारीख में अब बदलाव कर दिया गया है. अब यह सीरियल 10 सितंबर के बजाए 25 सितंबर को ऑनएयर होगा.