Aashka Goradia Share Baby Boy Pics: एक्ट्रेस आशका गोराडिया इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. 27 अक्टूबर को उन्होंने बेबी बॉय के जन्म दिया था. अब उन्होंने बेटे की झलक दिखाई है. आशका ने सोशल मीडिया पर कई ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. फोटोज में वो अपने बेटे को सीने से लगाए नजर आ रही हैं और साइड से बेटे का फेस रिवील किया है. हालांकि, कुछ फोटोज में वो अपने हाथ से और इमोजी से बेटे के फेस को छुपाती नजर आ रही हैं.


आशका ने शेयर किया स्वीट पोस्ट


इस पोस्ट के साथ उन्होंने स्वीट नोट भी लिखा. आशका ने लिखा-  इससे पहले कुछ भी इतना स्वीट, मीनिंगफुल और कीमती नहीं रहा. आशका की इस पोस्ट पर फैंस और स्टार्स प्यार बरसा रहे हैं. टीना दत्ता, मौनी रॉय, माही विज, फलक नाज, शीजान खान, अनूप सोनी सहित स्टार्स प्यारभरे मैसेज कर रहे हैं. 



मालूम हो कि बेबी बॉय के जन्म की गुड न्यूज देते हुए आशका के पति ने लिखा था- आज सुबह 7:45 बजे, विलियम अलेक्जेंडर का जन्म हुआ. आशक हमारे लिटिल बेबी के साथ आराम कर रही हैं. हम इतने खुश कभी नहीं हुए. मैंने इस तरह का प्यार कभी नहीं देखा.


बता दें कि आशका गोराडिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी भी फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने अपने मैटरनिटी फोटोशूट भी शेयर किए थे. आशका ने पति के साथ जंगल में योगा करते हुए फोटोशूट कराया था, जो कि काफी वायरल हुआ था.


एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो आशका को 2019 में किचन चैम्पियन में देखा गया था. उसके बाद से वो स्क्रीन से गायब हैं. हालांकि, वो अपनी योगा क्लासेस की वजह से चर्चा में रहती हैं. आशका अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हैं. इसके अलावा वो बिजनेस भी चलाती हैं.


 


ये भी पढ़ें- World Cup 2023: 'एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे', वर्ल्ड कप फाइनल्स के दौरान Shah Rukh Khan ने उठाया Asha Bhosle का झूठा कप, फैंस ने की तारीफ