डिजाइनर शॉल से लेकर आउटफिट्स तक, मां बनने के बाद Dipika Kakar को पहले बर्थडे पर मिले इतने सारे एक्सपेंसिव गिफ्ट्स
Dipika Kakar Birthday Gifts: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनका ये बर्थडे बेहद खास रहा. उन्हें फैमिली मेंबर्स ने कई सारे गिफ्ट्स दिए.
Dipika Kakar Birthday Gifts: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 6 अगस्त को बर्थडे सेलिब्रेट किया. मां बनने के बाद ये उनका पहला बर्थडे था. ये बर्थडे बेटे रूहान की प्रेजेंस में बेहद खास रहा. सभी घरवालों ने उन्हें स्पेशल फील कराया. एक्सपेंसिव गिफ्ट दिए.
दीपिका को बर्थडे पर मिले गिफ्ट्स
शोएब दीपिका के बर्थडे से पहले से ही उन्हें स्पेशल फील कराना शुरू किया. शोएब दीपिका के लिए एक टियारा, गुलाब, एक गुब्बारा, 3 डिजाइनर ड्रेस लेकर आए.
वहीं दूसरे दिन दीपिका को रिजा और रेहान स्पेशली अपने हाथों से खाना बनाकर लेकर आए. दीपिका के लिए उन्होंने पूरी और हलवा बनाया था. तीसरे दिन शोएब दीपिका के लिए Gucci की दो स्टॉल लेकर आए.
इसके अलावा वो दीपिका की क्रेविंग को ध्यान में रखते हुए उनके लिए स्वीट डिश भी लेकर आए.
ननद ने दीपिका को दिए ये गिफ्ट
वहीं दीपिका की ननद सबा ने भी उनके लिए गिफ्ट्स लिए. उन्होंने दीपिका के लिए कैप ली और उसे रूहान की अम्मी के नाम से कस्टमाइज कराया. साथ ही उन्होंने दीपिका के लिए डैंगलर्स भी लिए, जैसा कि दीपिका क ईयररिंग्स बहुत पसंद हैं.
बंद होगा शोएब का शो अजूनी
बता दें कि दीपिका इन दिनों रूहान की परवरिश में लगी हैं. वो बेटे को पूरा समय दे रही हैं. दीपिका ने एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है. रूहान के आने के बाद दीपिका का सारा टाइम उसी के आगे-पीछे गुजर जाता है. वहीं शोएब ने भी कुछ दिनों की छुट्टी ली थी. हालांकि, अब खबरें हैं कि उनका शो अजूनी बंद होने वाला है. शोएब ने खुद व्लॉग में इसकी जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने बताया कि अभी प्रोडेक्शन हाउस ने ऑफिशियली इसके बारे में नहीं बताया है. हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि शो ऑफ एयर होने वाला है.
ये भी पढ़ें-'आइसक्रीम का दिया लालच और ट्रक ड्राइवर ने कर लिया किडनैप', Actress की दिल दहला देने वाली कहानी