डेली सोप क्वीन एकता कपूर के मां बनने की जब खबर आई तब से इंटरनेट पर भूचाल सा आ गया है. बीते महीने आखिरी दिनों में एकता कपूर सरोगेसी के जरिए मां बनीं. इस बात का खुलासा होने के बाद उनके तमाम दोस्तों और एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में के बड़े नामों ने उन्हें बधाई संदेश देना शुरु कर दिया.


इसी बीच एकता की एक नई तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर काफी धूम मचा रही है. इस तस्वीर में एकता तो नजर आ रही हैं लेकिन उनके बेटे का चेहरा नहीं नजर आ रहा है. हमें नवजात शिशु की एक छोटी सी झलक ही देखने को मिल रही है. तस्वीर में जहां एकता काले रंग की हाई-टी -शर्ट पहने दिखाई दे रही हैं. वहीं बच्चा सफेद धारियों वाली नीली टी-शर्ट पहने है और अपने मम्मी की बाहों में सो रहा है.





एकता ने 27 जनवरी, 2019 को सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे का स्वागत करते हुए मां बनने फैसला किया. एकता 11 फरवरी को एक भव्य नामकरण समारोह की मेजबानी करने के लिए तैयारी हैं.


बता दें एकता के छोटे भाई और बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर भी साल 2016 में सरोगेसी के जरिए पिता बने थे. लगता है बहन एकता कपूर भी उनसे प्रेरित हुईं और अपनी जिंदगी में एक बच्चे का स्वागत किया.


एकता कपूर देश के सबसे सफल निर्माताओं में से एक हैं. लंबे समय तक चलने वाले कई सफल टीवी शो करने के बाद एकता ने बॉलीवुड में भी अपने लिए एक खास जगह बनाई है. उन्होंने 'उड़ता पंजाब', 'वीरे दी वेडिंग', 'द डर्टी पिक्चर' जैसी लीक से हटकर फिल्में बनाईं. 'लुटेरा', 'एक विलेन' जैसी फिल्में उनके बेहतरीन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. डिजीटल प्लेटफॉर्म को लेकर एकता काफी उत्साहित हैं और ऑल्ड बालाजी जैसा शानदान विक्लप भी दिया है.