Titli Character Like Geet: स्टारप्लस (Star Plus) पर व्यूअर्स के लिए एक बहुत ही अलग टाइप की स्टोरी को लेकर आ रहा है. इस स्टोरी को चैनल अपने शो 'तितली' में दिखाएगा. 'तितली (Titli)' से दर्शकों को एंटरटेनमेंट (Entertainment) की जबरदस्त डोज मिलने वाली है. इस शो में लवस्टोरी (Love Story) को दिखाया जाने वाला है. इसके साथ इस शो का मेन रोल करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म से इन्सपायर बताया जा रहा है.


इस मूवी से है इन्सपायर


स्टारप्लस के इस नए शो 'तितली' में मेन रोल नेहा सोलंकी निभा रही है. नेहा सोलंकी इस शो 'तितली' का रोल निभा रही हैं. हालांकि इस बात की भी चर्चा हो रही है कि 'तितली' का रोल करीना कपूर की सुपरहिट मूवी 'जब वी मेट' की 'गीत' से काफी इन्सपायर है. 'गीत' के किरदार से लाखों लड़कियां जुड़ी थीं. 'गीत' का रोल एक यंग, उमंग से भरी और अनोखी लड़की का था. 'तितली' में नेहा सोलंकी का रोल 'गीत' से काफी मिलता जुलता है. कहा जा सकता है कि 'तितली' एक सोने सा दिल रखने वाली लड़की है. ठीक गीत की तरह ही 'तितली' भी अपने 'मिस्टर राइट' की तलाश में है.


नेहा सोलंकी ने कहा


इस बारे में बात करते हुए नेहा सोलंकी ने कहा कि, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैं 'तितली' के रूप में 'गीत' जैसा रोल कर रही हूं. 'तितली' का किरदार बहुत रंगबिरंगा है. मेरी फैमिली ने मुझे 'गीत' से मिलती-जुलती बताया जब मैंने खुद इसका एक्सपीरियंस किया तो मुझे यह मालूम हो गया. 'गीत' और 'तितली' दोनों अपने लाइफ पार्टनर की तलाश में होने के साथ अपने सपनों को पूरा करने की चाहत रखती हैं. 'जब वी मेट' मूवी बहुत ज्यादा पसंद है, और जब मैं थकी हुई या उदास महसूस करती हूं, तो इस फिल्म को जरूर देखती हूं. 'तितली' का रोल निभाने को लेकर मुझमे बहुत एक्साइटेमेंट है, जो 'गीत' की तरह है. मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों के दिलों में जगह बना सकूंगी.'


स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए दिलचस्प कंटेंट देने के लिए जाना जाता है. यह कहना सही होगा कि यह चैनल विशेष रूप से एक ऐसा हब है जहां दर्शक 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'तेरी मेरी डोरियां', 'इमली', 'चाशनी' और 'फालतू', जो कैरेक्टर एम्पावरमेंट पर फोकस करता है जैसे कई और आकर्षक शोज के अद्भुत लाइनअप को देखते हुए भावनाओं के बवंडर से गुजरते हैं. व्यूअर्स ने इस तरह के कंटेंट को खूब सराहा भी है. स्टारप्लस ने हमेशा अपने दर्शकों को अपनी कहानी के प्लॉट के साथ टेलीविजन स्क्रीन से जोड़े रखना सुनिश्चित किया है. स्टारप्लस के शोज में आकांक्षी महिला किरदार को दिखाया गया है, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिला है. कह सकते है कि शोज के ये फीमेल कैरेक्टर आज देश की न जाने कितनी महिलाओं के लिए एक सॉलिड रोल मॉडल बन चुकी है.


आपको बता दें कि 'तितली' का प्रसारण 6 जून से रात 11 बजे होगा.


NT Rama Rao 100Th Birth Anniversary: एनटी रामा राव की 100वीं जयंती पर पोते जूनियर एनटीआर ने ऐसे किया याद, शेयर की पोस्ट