'नागिन 3' में आएगा नया ट्विस्ट, इस नए किरदार की होगी एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही सीरियल में माहिरा शर्मा की एंट्री होने वाली हैं.
!['नागिन 3' में आएगा नया ट्विस्ट, इस नए किरदार की होगी एंट्री New Twist coming in Naagin 3, Mahira Sharma will enter in the show 'नागिन 3' में आएगा नया ट्विस्ट, इस नए किरदार की होगी एंट्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/25172358/naagin-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी के सबसे मशहूर सीरियल्स में से एक 'नागिन' सीजन 3 के साथ छोटे पर्दे पर वापस आ चुका है. दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद छोटे पर्दे पर वापस आते ही इस सीरियल में टीआरपी रेटिंग्स में धमाल मचा दिया है और दो हफ्ते से लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है. इस शो की वजह से सलमान खान का 'दस का दम' भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है.
हालांकि मेकर्स ने नए सीजन की शुरुआत से पहले मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय और अदा खान को रिप्लेस करने का फैसला किया था. जिसके बाद नए सीजन की कामयाबी को लेकर कई तरह कयास भी लग रहे थे. लेकिन अनीता हसनंदानी जैसी एक्ट्रेस ने अपनी शानदार एक्टिंग से उन सभी कयासों को दूर कर दिया.
मेकर्स भी शो की टीआरपी को भुनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने शो में नया ट्विस्ट लाने का फैसला कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही सीरियल में माहिरा शर्मा की एंट्री होने वाली हैं. माहिरा सीरियल में नागराज विक्रांत का बहना का किरदार निभाएंगी और उनकी मौत का बदला लेंगी.
इससे पहले माहिरा शर्मा ने कई टीवी सीरियल्स पर काम किया है. मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से माहिरा को खास पहचान मिली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)