स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जनवरी 2009 में ऑनएयर हुआ था. ऑनएयर होने के 9 साल बीत जाने के बाद भी यह शो टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में बना हुआ है. बीते 9 सालों में इस शो में कई किरदारों को बदला जा चुका है. शो की शुरुआत में मुख्य किरदार निभाने वाले करण मेहरा और हिना खान काफी पहले ही सीरियल को अलविदा कह चुके हैं.
शो को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स ने 2 साल का लीप लाने का फैसला किया है. नए ट्वीस्ट के बाद कार्तिक और नायरा सीरियल में एक साथ नहीं रहेंगे और शो की आगे की कहानी मुंबई से चलेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जोधा अकबर' में मशहूर किरदार निभाने वाले अंकित रायजादा शो का हिस्सा बनेंगे. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नायरा मुंबई के किसी कॉलेज में एडमिशन लेगी और वहीं अंकित और उनकी दोस्ती हो जाएगी. हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आगे चलकर अंकित नायरा के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे या नहीं.
अंकित के अलावा मराठी एक्ट्रेस विभावरी प्रधान भी शो का हिस्सा बनेंगीं. विभावरी को शो में नायरा की पड़ोसी का किरदार दिया जाएगा. विभावरी शो में एंटरटेनिंग किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी.
वैसे अंकित की बात करें तो उन्हें सीरियल 'जोधा अकबर' में राजकुमार मान सिंह का किरदार निभाने पर खास पहचान मिली थी. अंकित जी टीवी के एक और शो 'ये वादा रहा' का हिस्सा भी रह चुके हैं.